चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट भगवान श्रीराम की तपोस्थली रही है. क्योंकि चित्रकूट में ही प्रभु श्री राम ने अपने वनवास काल के साढ़े ग्यारह वर्ष बिताए थे. ऐसे में आज से चित्रकूट में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के द्वारा किया गया है.
जानें कहां के बच्चे होंगे शामिल
बता दे कि अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसियेशन दिल्ली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के स्कूली गुरुकुल के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. यह महोत्सव चित्रकूट के तुलसी पीठ के रामचरितमानस हाल में तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा संपूर्ण रामायण का मंचन किया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने पूजा अर्चना के बाद दीप प्रज्वलित कर किया है.
बच्चे करेंगे रामायण का मंचन
बता दें कि इस कार्यक्रम में 68 बच्चों का एक ग्रुप 3 दिनों तक रामायण का मंचन करेगी, जिसमे आज पहले दिन बच्चों ने हनुमान चालीसा और जय गणेश देवा गाने पर अपनी प्रस्तुति देकर रामायण के मंचन का शुभारंभ कर दिया जिसे देखकर लोग भाव विभोर हो गए हैं.
रामलीला महोत्सव अध्यक्ष ने दी जानकारी
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश टंडन के अनुसार अब तक रामलीला का मंचन आमतौर पर बड़े उम्र के लोग करते थे, लेकिन उनकी संस्था ने इसे पहली बार बच्चों के माध्यम से आयोजित किया है.
उन्होंने कहा कि आज की आधुनिक पीढ़ी पुरानी परंपराओं संस्कृति और सनातन धर्म को भूल रही है. इसीलिए बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन कर उन्हें जागरूक करने और अपनी संस्कृति को याद रखने की दिशा में एक कदम बढ़ाया गया है, ताकि नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक धरोहर और धर्म की रक्षा कर सके.
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 09:05 IST






