Tuesday, November 11, 2025
23 C
Surat

इस चाट का एक बार चख लिया स्वाद तो हो जाएंगे इसके मुरीद! देखते-देखते बिक जाती हैं 400 प्लेटें


सहारनपुर: अगर किसी को कुछ चटपटा खाना होता है, तो सबसे पहले चाट नजर आता है. आज हम आपको सहारनपुर के मशहूर चाट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि सहारनपुर से 8 किलोमीटर दूर कैलाशपुर में खाने को मिल जाएगी. कैलाशपुर में शीतल चाट भंडार के नाम से 25 साल पुरानी दुकान है. जहां पर रोजाना हजारों लोग रूख कर शीतल चाट भंडार की चाट का स्वाद चखते हैं.

शीतल चाट भंडार की चाट सहारनपुर ही नहीं हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल से आने वाले लोग भी यहां पर आकर चाट खाना पसंद करते हैं. चाट का स्वाद ऐसा है कि जो एक बार खा लेता है. वह बार-बार यहीं पर ही आता है. साथ ही पैक करा कर घर भी ले जाता है.

घर के मसालों और दूध से तैयार होता है चाट
शीतल चाट भंडार के मालिक जहाजेब ने Bharat.one से बताया कि कैलाशपुर में उनकी 25 साल पुरानी दुकान है. इस दुकान पर वह शुरू से ही चाट का काम कर रहे हैं. चाट में स्पेशल मूंग की दाल की पकौड़ी, उड़द की दाल की गूंजी, पपड़ी, इमली की खटाई साथ ही ड्राई फूड और घर के दूध से दही तैयार की जाती है.

दूसरे प्रदेश के भी लोग पहुंचते हैं खाने
उन्होंने बताया कि चाट का स्वाद ऐसा है कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड से आने जाने वाले लोग यहां पर रुक कर चाट खाना पसंद करते हैं. जहाजेब का कहना है कि जब लोग उनकी चाट को खाकर तारीफ करते हैं तो उनको लगता है कि उनकी मेहनत वसूल हो गई. काम इतना है कि ऑनलाइन के लिए वक्त ही नहीं है.

जानें चाट की कीमत
बता दें कि यहांं चाट की दुकान पर लगभग 300 से 400 लोग पैक करा कर घर भी ले जाते हैं. प्लेट की बात करें तो यहां 50 रुपए से प्लेट शुरू हो जाती है, जो की 100 रुपए, 150 रुपए और 200 रुपए तक बिकती है. सबसे खास बात यह है की चाट खाने के बाद लोगों को मिठाई में गुलाब जामुन दिया जाता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-taste-saharanpur-news-sheetal-chaat-recipe-special-plate-rs-200-crowd-fans-its-taste-local18-8687254.html

Hot this week

Topics

How to reverse fatty liver disease

How to reverse Fatty Liver Disease: लिवर ग्लूकोज...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img