Wednesday, October 22, 2025
34 C
Surat

IGI Airport: बेटे ने किया अरमानों का ‘कत्ल’, तो पिता को आया हार्ट अटैक, विदेश जाने की कोशिश में हुआ अरेस्‍ट


Airport News: कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के दीवाना गांव में रहने वाले करमवीर सिंह और उसके परिवार के गुजर-बसर का सहारा सिर्फ और सिर्फ खेती ही था. अब तक तो सब ठीक ठाक ही चल रहा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से 19 साल के बेटे की जिद ने करमवीर को बेचैन कर दिया था. दरअसल, करमवीर के बेटे संदीप के सिर में विदेश जाने का भूत सवार हो चुका था. अपनी इस जिद को पूरा करने के लिए वह करमवीर से लगातार 10 लाख रुपयों की मांग कर रहा था.

करमवीर के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम कर पाना इतना आसान नहीं था. उसने हर जानने वाले हर शख्‍स से रुपए मांग कर देख लिए, लेकिन दस लाख रुपए इकट्ठा नहीं कर पाया. आखिर में, अपने बेटे की जिद पूरी करने के लिए उसके पास एक ही रास्‍ता बचा था, अपने खेत को गिरवी रख दे. कमरवीर ने अपने दिल को यह तसल्‍ली देकर खेत गिरवी रख दिए कि बेटा विदेश जाकार डॉलर में कमाएंगा और वह बड़ी आसानी से अपने खेतों को एक बार फिर हासिल कर लेगा.

इटली में शान से जिंदगी बिताने का सपना…
उधर, रुपए मिलते ही संदीप पास के गांव में रहने वाले मंजोत के पास पहुंच गया. इलाके में मंजोत वीजा लगवाने के लिए फेमस है. मंजोत ने संदीप को हरियाणा के जींद में रहने वाले आसिफ अली तक पहुंचा दिया. कुछ ही मिनटों की बातचीत के बाद आसिफ ने संदीप के दिमाग पर काबू पा लिया था. अब संदीप को यह लगने लगा था कि बस दो-चार दिनों में उसका सपना पूरा हो जाएगा और वह अपनी बाकी की जिंदगी शान से इटली के रोम शहर में बिताने वाला है.

बेटे की इस खुशी को देखकर करमवीर अपने कर्जे के बोझ को भूलने लगा था. कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद इटली का वीजा और एयर टिकट भी आ गए. इनके आने ही कमरवीर के घर का माहौल जश्‍न में बदल गया. अपना लड़का विदेश जाने वाला है, तो चलो मिल आते हैं.. यह सोच कर रिश्‍तेदारों की फौज घर में इकट्ठा होने लगी. आखिरकार वह दो सितंबर की तारीख भी आ गई, जिस दिन संदीप को दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट से इटली के रोम शहर के लिए रवाना होना था.

एयरपोर्ट पर हुआ संदीप की करतूतों का भंड़ाफोड़
अपने परिवार और तमाम रिश्‍तेदारों से विदा लेकर संदीप आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच गया. इधर, करमवीर को बड़ी बेसब्री से अपने बेटे के फोन का इंजतार कर रहे थे. उन्‍हें पता था कि संदीप प्‍लेन में बैठते ही उन्‍हें कॉल करने वाला है. लंबे इंतजार के बाद संदीप का फोन आया, लेकिन उसकी घबराई हुई आवाज सुनकर करमवीर का दिल बैठने लगा. संदीप ने उन्‍हें बताया कि फर्जी वीजा पर इटली जाने की कोशिश में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह सुनते ही कमरवीर को दिल का दौरा पड़ गया.

घर में मौजूद कुछ अपनों ने करमवीर को जींद के पेहोवा स्थिति हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं, जब संदीप से पूछताछ हुई तो फर्जी वीजा का अब तक का सबसे बड़ा रैकेट खुल का सामने आ गया. पुलिस संदीप के बाद एक-एक कर न केवल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बल्कि दिल्‍ली के तिलक नगर इलाके में चल रही ‘फर्जी वीजा फैक्‍टरी’ का भंडाफोड़ भी किया है. इस मामले में अब तक मनोज मोंगा, शिवा गौतम, नवीन, बलबीर सिंह, जसविंदर सिंह आशिफ अली की गिरफ्तारी हो चुकी है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/son-murdered-father-dreams-got-heart-attack-igi-airport-police-arrested-while-trying-to-go-abroad-8692204.html

Hot this week

हैदराबाद में क्षेत्रीय मिठाइयों का स्वाद: घेवर से संदेश तक

Last Updated:October 22, 2025, 14:05 ISTहैदराबाद अब सिर्फ...

आयुर्वेद अनुसार पानी पीने का सही तरीका: डॉ. हर्ष की सलाह

सहारनपुर: जीवन जीने के लिए पानी किसी संजीवनी...

Topics

आयुर्वेद अनुसार पानी पीने का सही तरीका: डॉ. हर्ष की सलाह

सहारनपुर: जीवन जीने के लिए पानी किसी संजीवनी...

भारत में धार्मिक AI चैटबॉट्स से आस्था के अनुभव में बदलाव

धार्मिक AI का उगता सूरजभारत में ये ट्रेंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img