बागपत: सेहतमंद रहने के लिए दवाओं के साथ-साथ औषधि का भी इस्तेमाल किया जाता है. कुछ औषधि तो इतनी फायदेमंद होती है कि इसके इस्तेमाल के कुछ समय के अंदर से सेहत पहले से बेहतर होने लगती है. ऐसी ही एक औषधि है धातकी. इसके इस्तेमाल से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं. यह कई गंभीर समस्या को ठीक करने में बहुत ही ज्यादा मदद करती है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने इसके फायदों के बारे में क्या बताया.
धातकी औषधि के फायदे
धातकी औषधि डायबिटीज और पेट संबंधी समस्याओं को ठीक कर शरीर को ताकतवर बनाने का काम करती है. इसके इस्तेमाल से शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता है. शरीर पर इस्तेमाल के साथ चौकाने वाले फायदे भी मिलते हैं.
गंभीर बीमारियों के लिए होती है इस्तेमाल
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने Bharat.one से बातचीत करते हुए बताया कि धातकी एक ऐसी चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है. इसके इस्तेमाल से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं. यह आंतरिक और बाहरी दोनों रूप से शरीर पर इस्तेमाल की जाती है. इसके इस्तेमाल से गंभीर से गंभीर समस्या को भी ठीक किया जाता है. आंख नाक और गला की सभी समस्याओं को ठीक करने का काम करती है.
स्किन से लेकर लीवर तक के लिए फायदेमंद
इससे लीवर और हाथों में होने वाले इन्फेक्शन को तेजी से ठीक किया जाता है. स्किन संबंधित समस्याओं में भी तेजी से राहत देने का काम करती है. महिलाओं को गर्भधारण करने में भी सहायक औषधि है. इसका इस्तेमाल शरीर पर आंतरिक और बाहरी रूप से किया जाता है.
इसे भी पढ़ेंः बुखार में दिखें ये संकेत, तो बिल्कुल न करें लापरवाही, सेहतमंद रहना है तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स
धातकी औषधि का कैसे सेवन करें
डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि इसका इस्तेमाल चूर्ण के रूप में अत्यधिक मात्रा में किया जाता है. इसका इस्तेमाल शरीर पर आंतरिक और बाहरी रूप से होता है. यह शरीर को चमकदार बनाने और ताकतवर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होती है. इसका इस्तेमाल दूध और पानी के साथ किया जाता है.
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 16:28 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dhataki-benefits-of-liver-diabetes-improve-women-health-best-gharelu-upay-local18-8692553.html