Wednesday, November 19, 2025
19 C
Surat

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में नहीं दिखने चाहिए ऐसे संकेत, गलती से भी न करें नजरअंदाज, अयोध्या के पंडित से जानें


अयोध्या: सनातन धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व होता है. पितृपक्ष का माह पितरों को समर्पित होता है. पितृपक्ष में लोग अपने पितरों के निमित्त श्राद्ध और तर्पण करते हैं. लेकिन इस दौरान कुछ संकेत होते हैं, जिन्हें लोगों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से काम बनने की जगह बिगड़ सकते हैं.

पितृदोष के बारे में कैसे पता लगाएं?
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 17 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है और 2 अक्टूबर को पितृ पक्ष का समापन होगा. पितृपक्ष में लोग अपने पितरों के निमित्त जल अर्पित करते हैं. उनका तर्पण करते हैं. कर्मकांड भी करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे संकेत भी देखने को मिलते हैं, जिनके दिखने से यह पता लगाया जा सकता है कि आपके घर में पितृदोष है

श्राद्ध में दिखने वाले बुरे संकेत
1. घर में अचानक से पीपल का पौधा उगना.
2. घर के आसपास कुत्ते का रोना.
3. तुलसी के पौधे का अचानक से सुखना.
4. शादी में रुकावट आना.
5. ग्रह कलेश होना.
ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के घरों में ऐसे संकेत दिखते हैं, उन्हें सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा संकेत मिलने से पितृदोष का संकेत मिलता है. ऐसी स्थिति में पितृदोष से निवारण के लिए किसी पुरोहित से पूजा पाठ और पितरों का श्राद्ध कर्म करवाना चाहिए.

पितृपक्ष में करें पिंडदान
पिंडदान के लिए पितृपक्ष का समय भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी स्थिति में अगर आपके पितृ नाराज हैं, तो उनका विधि विधान पूर्वक पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म करना चाहिए. ताकी उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो सके .

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 20 November 2025 Scorpio horoscope in hindi effects of Grah Yog

Last Updated:November 20, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img