खंडवा. मध्य प्रदेश खंडवा शहर का ऐसा प्रसिद्ध और चमत्कारी मंदिर जिसके चमत्कार के चर्चे देश दुनिया तक विख्यात है. यहां जो भी भक्त माता के दरबार में अपनी मनोकामना मांगने आता है. उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले आदिशक्ति के रूप में विराजित मां नवचंडी देवीधाम का अतिप्राचीन सिद्ध पीठ है. जहां खंडवा सहित आस-पास के जिलों से लोग नवरात्रि पर मां नवचंडी के दर्शन करने के लिए आते हैं.
इच्छा पूर्ण होने पर चढ़ाते हैं नारियल
मां नवचंडी देवीधाम के महंत बाबा गंगाराम ने बताया कि मां नवचंडी देवी धाम पर भक्तों द्वारा अपनी इच्छा पूर्ण होने पर 11, 21, 51 यथा शक्ति अनुसार नारियल की तोरण चढ़ाई जाती है. इतना ही नही मन्नत पूरी होने पर यह नारियल की तोरण अपने आप नीचे गिर जाती है. साथ ही नवरात्रि के दिनों में मां की काकड़ा आरती में जो भी भक्त शामिल होता है. उसकी मन चाही इच्छा पूरी हो जाती है.
आम से लेकर खास लगाते हैं हाजरी
महंत बाबा गंगाराम ने बताया की यहां कई बड़ी फिल्मी हस्तियों ने भी मन्नत मांगी थी जो पूरी हुई. हर साल यहां माता रानी के दरबार में हाज़िरी लगाने आते है. नवचंडी का यह मन्दिर 1984 में स्थापित हुआ था. यहां मां जगदंबा नौचंडी रूप में विराजमान है जिनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग मां नवचंडी देवी धाम पहुंचते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों तक लगातार माता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.
बता दें कि मां नवचंडी की मूर्ति महंत बाबा गंगाराम द्वारा 1984 में स्थापित की गई थी. यह मूर्ति उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पहाड़ से तराशकर लाई गई है. मूर्ति करीब साढ़े सात फीट की है. तभी से यहां चैत्र नवरात्र पर मेला लगता आ रहा है. मेले में फिल्म स्टार नाइट का विशेष आयोजन होता है. यहां देशभर के क्षेत्रों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए कलाकार आते हैं. मां नवचंडी देवीधाम में मंदिर की परिक्रमा नहीं होती है. ऐसी मान्यता है कि नौ देवियों ने असुरों का संहार करने के लिए नवचंडी का रूप धारण किया था. उनके क्रोधित स्वरूप के कारण माता की मूर्ति की परिक्रमा नहीं की जाती है.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 19:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.