Bhagyank 4: अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों की जन्मतिथि के अंकों का योग 4 होता है, उनका भाग्यांक 4 माना जाता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की पूरी जन्म तिथि का एक अंक 4 बनता है तो उसका भाग्यांक भी 4 ही होगा. उदाहरण के लिए यदि आपकी जन्म तिथि 06-02 -1994 है तो जन्म तिथि की सभी संख्याओं का योग यानी कि 0+6+0+2+1+9+9+4= 31 (3 +1 =4 ) इन सभी संख्याओं का एक अंक 4 है यानि कि आपका भाग्यांक भी 4 ही है. आज हम आपको भाग्यांक 4 के जातकों के बारे में बताएंगे. अंक 4 का स्वामी ग्रह राहु को माना जाता है. अंक 4 की वजह से इनके ऊपर राहु की प्रधानता रहती है. इन्हें शॉर्टकट में पैसा कमाने की चाह रहती है. शेयर ट्रेडिंग, मार्केटिंग, जुआ, सट्टा आदि में इनका दिमाग लगा रहता है.
यह भी पढ़ें: कुंडली में विवाह की बनी हुई है दिक्कत, 10 में से कर लें कोई भी उपाय, जल्द बजेगी शहनाई!
भाग्यांक 4 वाले लोगों की विशेषताएं
1- भाग्यांक 4 वाले लोग ज़िम्मेदार होते हैं और अपने नियमित कामों में बदलाव पसंद नहीं करते.
2- भाग्यांक 4 वाले लोग व्यावहारिक, भरोसेमंद और दृढ़ संकल्प वाले होते हैं.
3- भाग्यांक 4 वाले लोग अपने जीवन में सुरक्षा और स्थिरता चाहते हैं.
4- भाग्यांक 4 वाले लोग जीवन को गंभीरता से लेते हैं और ज़्यादा रोमांटिक नहीं होते.
5- भाग्यांक 4 वाले लोग स्थाई रिश्ते में रहना पसंद करते हैं और किसी भी रिश्ते को पूरी सिद्दत से निभाते हैं.
6- ये लोग अचानक लिया गया फ़ैसला पसंद नहीं करते और किसी भी काम को बिना तैयारी के नहीं कर पाते.
7- ये लोग काम में इतने लीन हो जाते हैं कि इन्हें अपने स्वास्थ्य और जीवन की परवाह नहीं रहती.
8- भाग्यांक 4 वाले लोग राहु ग्रह से जुड़े होने से ऊर्जावान, ज्ञानी, चतुर, और नेतृत्व कौशल वाले होते हैं.
9- भाग्यांक 4 वाले लोग रहस्य रखने में अच्छे होते हैं और रचनात्मकता से प्यार करते हैं.
भाग्यांक 4 के लोगों के लिए 4, 7 और 8 सबसे अच्छे मिलान माना जाता है. इनके लिए सबसे अच्छा मिलान भाग्यांक 4 को ही माना जाता है क्योंकि ये दोनों ही एक दूसरे के प्रति वफादार और विनम्र के साथ लग्नशील रहते हैं.
भाग्यांक 4 वाले बहुत रोमांटिक नहीं होते हैं इसलिए ये एक अच्छे प्रेमी नहीं बन पाते हैं. इनके जीवन में हमेशा प्रेम संबंधों की दरकार रहती है. जब बात अच्छे जीवनसाथी की होती है तब इनसे अच्छा पार्टनर कोई नहीं हो सकता है. ये अपने बच्चों में सांस्कृतिक और पारंपरिक मूल्यों को स्थापित करना चाहते हैं. ये एक सख्त माता-पिता हो सकते हैं लेकिन अपने बच्चों से सच्चा और गहरा प्रेम करते हैं. बच्चों की इच्छाओं के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 11:02 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-bhagyank-4-ka-ank-jyotish-numerology-prediction-destiny-number-four-wednesday-8686688.html