Thursday, September 25, 2025
29 C
Surat

इस मूलांक के लोग जन्म से ही होते हैं अमीर, हमेशा मिलता है भाग्य का साथ! ये 10 बातें बनाती इनको खास


Mulank 6: जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने में 6, 15 और 24 तारीख को हुआ होता है, अंक ज्योतिष में उनका मूलांक 6 माना गया है. 6 मूलांक वाले व्यक्ति जन्म से ही बेहद भाग्यशाली होते हैं. ये लोग आमतौर पर हंसमुख, मिलनसार और दूसरों के प्रति सहानुभूति रखने वाले होते हैं. इस मूलांक के लोगों को जीवन में कभी भी किसी प्रकार की पैसे या धन की दिक्कत नहीं होती है. ये हमेशा खुश रहते हैं और बहुत जल्दी ये अपनी तरफ किसी को भी आकर्षित कर लेते हैं. इनके चेहरे पर हमेशा खुशी नजर आती है.

मूलांक 6 के प्रसिद्ध व्यक्ति
गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर, श्री अरविंदो, दलाई लामा, हैदराबाद निजाम, रानी विक्टोरिया, बादशाह अकबर जैसी महान हस्तियों का मूलांक 6 था. इन सबके जीवन में मूलांक 6 जैसी प्रसिद्धि और पॉवर देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें: निर्धन को भी करोड़पति बना देता है यह राजयोग, क्या आपकी कुंडली में यह है? इन उपायों से करें सक्रिय

अंक ज्योतिष में मूलांक 6 का ग्रह स्वामी शुक्र को माना गया है. इनके जीवन में शुक्र का प्रभाव होने की वजह से इनका जीवन आरामदायक और सुखमय होता है. साथ ही ये कला, संगीत और नृत्य, नाटक, गायन, फैशन में बेहद अच्छे होते हैं. इसके अलावा ये सामाजिक कार्यों में काफी रुचि रखते हैं.

शुक्र ग्रह को सुख, वैभव, प्रेम, लग्जरी लाइफ, सेक्स और पैसा का कारक ग्रह माना गया है. अक्सर देखा गया है कि ये लोग बहुत कम उम्र में ही पैसा, पॉवर, शोहरत, इज्जत सब अपना बना लेते हैं. इनके चेहरे पर एक धीमी और बहुत आकर्षक मुस्कान रहती है. हर कोई इनके साथ दोस्ती करना चाहता है.

यह भी पढ़ें: Home Vastu Tips: घर के साउथ-ईस्ट में रखी ये चीजें आपकी जिंदगी में ला देंगी भूचाल! वास्तु अनुसार जानें क्या करें उपाय

मूलांक 6 वाले लोगों की कुछ खासियतें
1- ये लोग देखने में बहुत आकर्षक होते हैं.

2- ये लोग बहुत मेहनती होते हैं और अपनी मेहनत से सफलता हासिल करते हैं.

3- ये लोग समाज में खूब मान-सम्मान कमाते हैं.

4- ये लोग रोमांटिक होते हैं और लाइफ़ में कई बार प्यार करते हैं.

5- ये लोग किसी को भी आसानी से प्रपोज़ कर देते हैं.

6- ये लोग दिल खोलकर खर्च करते हैं और कंजूसी पसंद नहीं करते.

7- ये लोग घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं.

8- ये लोग कलाप्रेमी होते हैं और इनमें सौंदर्य के प्रति आकर्षण होता है.

9- इन लोगों को बुढ़ापा देरी से आता है, ये सुगठित शरीर वाले होते हैं.

10- ये लोग बहुत विश्वसनीय और शांति प्रिय होते हैं.

Hot this week

Topics

Navratri Kanya Pujan calls for peace with sattvic food

Last Updated:September 25, 2025, 15:32 ISTNavratri Kanya Puja...

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img