Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Pitru Paksha 2024: चतुर्थी श्राद्ध आज, मूलांक 4 वाले पा सकते हैं कुंडली दोष से मुक्ति, जानें भाग्योदय के उपाय


Pitru Paksha 2024: प्रत्येक माह में दो चतुर्थी होती है. इस तरह 24 चतुर्थी और प्रत्येक तीन वर्ष बाद अधिमास की मिलाकर 26 चतुर्थी होती है. सभी चतुर्थी की महिमा और महत्व अलग-अलग है. चतुर्थी (चौथ) के देवता हैं प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश. इस तिथि में भगवान गणेश का पूजन से सभी विघ्नों का नाश हो जाता है. चतुर्थी खला तिथि है. तिथि ‘रिक्ता संज्ञक’ कहलाती है, अतः इसमें शुभ कार्य वर्जित रहते हैं.  श्राद्ध पक्ष का आज चतुर्थ श्राद्ध है, जिसे चतुर्थी का श्राद्ध कहते हैं. शनिवार को मूलांक 4 के स्वामी राहु देव के उपाय किये जाते हैं. आज श्राद्ध पक्ष में चतुर्थी तिथि भी शनिवार के दिन है. आज हम आपको बताएंगे कि मूलांक 4 के जातकों को श्राद्ध पक्ष में क्या उपाय करने चाहिए.

अंक ज्योतिष की मदद से आप इस श्राद्ध पक्ष में अपनी कुंडली में मौजूद पितृ दोष और अनेकों समस्याओं का निवारण स्वयं कर सकते हैं. सबसे पहले आप अपने मूलांक को जानिए. इसके लिए आपको अपनी जन्मतारीख को जोड़कर उसे सिंगल डिजिट में लाना होता है. उदाहरण के तौर पर यदि किसी का जन्म किसी महीने की 13 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1+3 = 4 होगा. किसी भी माह की 4, 13 और 22 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 4 होता है.

यह भी पढ़ें: Home Vastu Tips: घर के साउथ-ईस्ट में रखी ये चीजें आपकी जिंदगी में ला देंगी भूचाल! वास्तु अनुसार जानें क्या करें उपाय

चतुर्थी तिथि तिथि क्रम में नंबर 4 पर आती, है इसलिए इसका मूलांक 4 होता है.
इस तिथि में ही भगवान श्री गणेश का जन्म भी हुआ एवं संक्रष्टि चतुर्थी भी चतुर्थी तिथि में ही मनाई जाती है.
मूलांक 4 का इस तिथि से होता है गहरा संबंध. वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु के उपाय बुधवार के दिन किये जा सकते हैं और बुधवार पर भगवान श्री गणेश का अधिपत्य है. जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होता है, ऐसे जातकों को चतुर्थी (चौथ) तिथि श्राद्ध के दिन अपने इस जन्म और पूर्व जन्म के पितरों का स्मरण करना चाहिए एवं किसी पवित्र नदी, कूआं आदि में जौ, तिल, चावल, साबुत मूंग, कंगुनी, चना, गेहूं कुल 7 तरह के अनाज को बहाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: घर में रखीं ये खराब चीजें जिंदगी कर सकतीं तबाह, फौरन करें ये उपाय, वरना…

मूलांक 4 के लिए पितरों की कृपा पाने के उपाय
1- मूलांक 4 के जातकों को छोटे बच्चों को कॉपी-किताब, पेन आदि देने चाहिए.

2- भगवान भोलेनाथ और किसी पवित्र नदी में दूध से धोकर जौ बहाना है.

3- चतुर्थी तिथि शनिवार को है तो मूलांक 4 के जातकों को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए और काले तिल अर्पित करना चाहिए.

4- मूलांक 4 के जातकों को पीपल या बरगद का पेड़ लगाना है.

5- मूलांक 4 के लोगों को चतुर्थी श्राद्ध में तिल और लौंग का दान करना है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-pitru-paksha-2024-chaturthi-shradh-21-september-today-mulank-4-numerology-upay-8706078.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img