01

नई दिल्ली. ‘मेरा गांव मेरा देश’ का अजीत कह लो, या ‘राम बलराम’ राम कह लो… धर्मेंद्र वो एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का देकर मेकर्स को खुद को लेने पर मजबूर कर दिया था. 88 साल की उम्र में जब लोग रिटारमेंट लेकर घर में अपने नाती-पोतों को साथ आराम करते हैं, उस उम्र में भी पर्दे पर वो खुद से आधे उम्र के स्टार्स को टक्कर दे रहे हैं. यूं ही थोड़ी लोग उन्हें आज भी बॉलीवुड का ही-मैन कहते हैं. अगर आप उकी फिटनेस और डेली रुटीन जान जाएंगे, तो यकीन मानिए दांतों तले उंगली दबा लेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/entertainment/bollywood-neither-seeds-nor-almonds-88-year-old-dharmendra-keeps-himself-fit-by-eating-this-green-vegetable-definitely-you-will-be-shocked-8723364.html