अयोध्या: सनातन धर्म में नवरात्रि का अत्यधिक महत्व होता है. साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें दो प्रमुख नवरात्रि में हैं शारदीय और चैत्र. जबकि दो गुप्त नवरात्रि भी मनाई जाती हैं. यह पर्व 9 दिन तक चलता है, जो माता जगत जननी दुर्गा को समर्पित होते हैं. इन 9 दिनों में माता दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा और आराधना की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के दिनों में माता रानी भक्तों के बीच रहती हैं और भक्त जो भी सच्चे मन से मांगते हैं, उनकी मुरादें पूरी होती हैं.
नवरात्रि में लानी चाहिए ये खास चीजें
नवरात्रि के 9 दिनों में कुछ विशेष चीजें घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है. इन चीजों से माता रानी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि नवरात्रि के दौरान भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग उपाय करते हैं.
चांदी का सिक्का
धार्मिक रूप से नवरात्रि के दिनों में चांदी का सिक्का घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. इसे माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों में इस सिक्के की पूजा करने से घर में समृद्धि होती है और धन की कमी नहीं रहती है.
इसे भी पढ़ें: Navratri 2024: मां दुर्गा का बहुत प्रिय हैं ये फूल, नवरात्रि के 9 दिन चढ़ाएं, फिर बरसेगी खूब कृपा
तुलसी का पौधा
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो नवरात्रि के अवसर पर इसे लाना अत्यंत शुभ होता है. तुलसी के पौधे को नवरात्रि में लाकर उसकी पूजा करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति
नवरात्रि में माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति लाना भी शुभ होता है. माता लक्ष्मी को माता दुर्गा का ही एक स्वरूप माना जाता है और उनकी पूजा से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है. आर्थिक परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है.
माता रानी का 16 श्रृंगार
नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा को 16 श्रृंगार अर्पित करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. महिलाएं माता रानी को 16 श्रृंगार अर्पित करती हैं जिससे उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में, नवरात्रि में श्रृंगार का सामान घर लाना अत्यंत शुभ माना जाता है.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 15:24 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.