Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Aaj Ka Panchang 2024: साध्य योग में रवि प्रदोष व्रत, सूर्य पूजा से चमकेगी किस्मत! जानें मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल


आज का पंचांग, 29 सितंबर 2024: रवि प्रदोष व्रत रविवार को साध्य योग में है. रविवार को अश्विन कृष्ण द्वादशी तिथि, मघा नक्षत्र, साध्य योग, तैलित करण, पश्चिम का दिशाशूल और सिंह राशि का चंद्रमा है. द्वादशी तिथि शाम 04:47 बजे खत्म होगा और त्रयोदशी तिथि प्रारंभ होगी. त्रयोदशी के दिन ही प्रदोष व्रत रखते हैं और शाम की पूजा होती है. ऐसे में रवि प्रदोष व्रत रविवार को ही रखा जाएगा. प्रदोष पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:09 बजे से प्रारंभ है. शुभ मुहूर्त में आप भगवान शिव की पूजा बेलपत्र, अक्षत्, गंगाजल, शमी के पत्ते, भांग, धतूरा, शहद, फूल, चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य आदि से करें. पूजा के समय शिव चालीसा और रवि प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें. उसके बाद आरती से समापन करें. रवि प्रदोष व्रत की पूजा करने से रोग और कष्ट मिटते हैं. शिव कृपा से घर में सुख, शांति, धन, समृद्धि आदि आती है. इस दिन द्वादशी श्राद्ध भी है, इसमें उन पितरों का श्राद्ध करते हैं, जिनकी मृत्यु किसी भी माह की द्वादशी तिथि को हुआ होता है.

रवि प्रदोष के साथ रविवार का व्रत भी है. रविवार का व्रत भगवान सूर्य के लिए रखते हैं. सबसे पहले सूर्योदय के समय में स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े पहनें. फिर जल में लाल फूल, गुड़, लाल चंदन आदि मिलाकर सूर्य देव को ​अर्पित करें. उस दौरान सूर्य मंत्र का जाप करें. सूर्य चालीसा, आदित्य हृदय स्तोत्र और रविवार व्रत कथा पढ़ें. उसके बाद गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे सूर्य देव की कृपा प्राप्त होगी. शाम को मीठा भोजन करें, नमक का सेवन न करें. इस दिन लाल फल, लाल कपड़े, लाल फूल, लाल चंदन, तांबे के बर्तन, केसर आदि का दान कर सकते हैं. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होता है और उसके शुभ प्रभाव से नौकरी, करियर में सफलता प्राप्त होती है. पिता से संबंध मजबूत रहते हैं. आइए पंचांग से जानते हैं रविवार का सूर्योदय, शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय, दिशाशूल, राहुकाल आदि के बारे में.

आज का पंचांग, 29 सितंबर  2024

आज की तिथि- द्वादशी – 04:47 पी एम तक, उसके बाद त्रयोदशी ति​​थि

आज का नक्षत्र- मघा – पूर्ण रात्रि तक

आज का करण- तैतिल – 04:47 पी एम तक, गर – 05:54 ए एम, सितम्बर 30 तक

आज का योग- साध्य – 12:28 ए एम, 30 सितम्बर तक, फिर शुभ

आज का पक्ष- कृष्ण

आज का दिन- रविवार

चंद्र राशि- ​सिंह

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:13 ए एम

सूर्यास्त- 06:09 पी एम

चन्द्रोदय- 03:55 ए एम, 29 सितम्बर

चन्द्रास्त- 04:33 पी एम

रवि प्रदोष व्रत 2024 मुहूर्त

प्रदोष पूजा समय: शाम 6:09 बजे से रात 8:34 बजे तक

व्रत पारण: कल, सोमवार सुबह 6:14 बजे से

आज का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त: 04:37 ए एम से 05:25 ए एम

अभिजीत मुहूर्त: 11:47 ए एम से 12:35 पी एम

विजय मुहूर्त: 02:10 पी एम से 02:58 पी एम

अशुभ समय

राहुकाल- 04:40 पी एम से 06:09 पी एम

गुलिक काल- 03:10 पी एम से 04:40 पी एम

दिशाशूल- पश्चिम

गण्ड मूल- पूरे दिन

रुद्राभिषेक के लिए शिववास

नन्दी पर – 04:47 पी एम तक, उसके बाद भोजन में

Hot this week

Topics

True happiness। जीवन में संतोष का महत्व

Last Updated:September 24, 2025, 15:31 ISTInner Peace By...

Morning detox drink। सुबह का नेचुरल ड्रिंक

Morning Detox Drink: आजकल हर कोई अपने पेट...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img