Saturday, September 27, 2025
27.5 C
Surat

एयरपोर्ट पर दोस्‍त के साथ तफरी पड़ गई महंगी, CISF ने दिया ऐसा सबक, पूरी जिंदगी उधर देखने से भी लगेगा ‘डर’


Airport News: एयरपोर्ट पर तफरी करना तीन युवकों को खासी महंगी पड़ गई. इन तीनों युवकों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने ऐसा सबक सिखाया है कि अब एयरपोर्ट पर तफरी तो छोड़िये उधर देखने से भी डर लगेगा. दरअसल, यह मामला बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. वहीं, तफरी के इल्‍जाम में जिन तीन युवकों को सीआईएसएफ ने सबक सिखाया गया है, उनकी पहचान एएल लस्‍कर, आई रहमान लस्‍कर और अनवर हुसैन के रूप में हुई है. तीनों को कानूनी कार्रवाई के लिए केआईए पुलिस स्‍टेशन को सौंप दिया गया है.

एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब सात बजे तीनों युवक अपना एयर टिकट और पहचान पत्र दिखाकर डिपार्चर टर्मिनल में दाखिल हुए थे. इन तीनों के पास एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की बेंगलुरु से चेन्‍नई जाने वाली फ्लाइट I5-1356 का एयर टिकट था. वहीं, टर्मिनल में दाखिल होते ही इन तीनों युवकों पर सीआईएसएफ इंटेलिजेंस की निगाहें भी जम गईं थी. दरअसल, इन तीनों में एक युवक के पास तो अपना सामान था, लेकिन बाकी दो युवकों के पास कोई लगेज नहीं था. बिना बैगेज एयरपोर्ट पहुंचने की वजह से सीआईएसएफ की निगाहें इन तीनों पर जम गईं थी.

जांच में सामने आया नया सच
वरिष्‍ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि डिपार्चर टर्मिनल में दाखिल होने के बाद तीनों युवक एयलाइंस के चेकइन काउंटर पर पहुंचे, जहां अनवर हुसैन ने तो अपना चेकइन करा लिया, लेकिन जब एयरलाइन स्‍टाफ ने एएल लस्‍कर और आई रहमान लस्‍कर से उनका एयर टिकट मांगा तो तो इन तीनों का चेहरा फक्‍क पड़ गया. इसी बीच, सीआईएसएफ इंटेलिजेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद हुई जांच में पता चला कि एएल लस्‍कर के पास मौजूद एयर टिकट फर्जी है. वहीं आई रहमान लस्‍कर के पास मौजूद ई टिकट तो सही है, लेकिन उसका पहचाना फर्जी है. अनवर का टिकट और आईकार्ड सही पाए गए.

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
उन्‍होंने बताया कि फर्जी एयर टिकट और जाली पहचान पत्र के खुलासे के बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वास्‍तविकता में अनवर हुसैन को ही एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की बेंगलुरु से चेन्‍नई जाने वाली फ्लाइट I5-1356 से रवाना होना था. वह दोनों अनवर को सी-ऑफ करने के लिए एयरपोर्ट आए थे. चूंकि वह अनवर को छोड़ने के लिए फ्लाइट तक जाना चाहते थे, लिहाजा उन्‍होंने फर्जी एयर टिकट और जाली आईडी बनाई थी. इस खुलासे के बाद सीआईएसएफ ने तीनों को आगे की कार्रवाई के लिए केआईए पुलिस स्‍टेशन के सुपुर्द कर दिया है.

FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 15:52 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/cisf-detained-three-passengers-entered-bengaluru-airport-fake-air-tickets-identity-cards-to-see-off-friend-going-to-chennai-air-india-express-8731786.html

Hot this week

नवरात्रि की षष्ठी को करें मां कात्यायनी की आरती, ओम जय कात्यायनी मां, मैया जय कात्यायनी मां…

https://www.youtube.com/watch?v=8J1sZmYKK2Qधर्म Maa Katyayani Aarti: शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन...

Dussehra lemon remedies। दशहरा पर करें नींबू से जुड़े सरल उपाय

Last Updated:September 28, 2025, 04:45 ISTDussehra 2025 Upay:...

Topics

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img