Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Skin Treatment: क्या है लेजर स्किन रिसर्फेसिंग? एक्सपर्ट से जानें फायदे-नुकसान, ट्रीटमेंट के बाद की सावधानियां


What is Laser resurfacing: कई बार त्वचा की ऊपरी परत बहुत खराब हो जाती है. ऐसे में कई तरह की स्किन ट्रीटमेंट के जरिए त्वचा को दोबारा से सुधारा जाता है. इन्हीं ट्रीटमेंट में से एक है लेजर रिसर्फेसिंग. यह एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है, जिसमें लेजर की मदद से त्वचा की ऊपरी परत को हटाकर उसकी बनावट और रंगत को सुधारने की कोशिश की जाती है. यह प्रक्रिया विभिन्न त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे झुर्रियां, दाग-धब्बे, एक्ने के निशान और सूर्य के कारण हुए नुकसान को कम करने में मदद करती है. लेजर रिसर्फेसिंग के बारे में विस्तार से बता रही हैं कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्पर्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा…

लेजर रिसर्फेसिंग की प्रक्रिया क्या होती है?

सबसे पहले व्यक्ति को एक त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए. एक्सपर्ट आपकी त्वचा का मूल्यांकन करते हैं. उसके बाद दर्द को कम करने के लिए स्थानीय या सामान्य एनेस्थीसिया का उपयोग किया जाता है. फिर लेजर एप्लिकेशन के जरिए लेजर की किरणें त्वचा की ऊपरी परत पर लागू की जाती हैं, जिससे यह धीरे-धीरे हटती है. इस स्किन ट्रीटमेंट प्रॉसेस के बाद त्वचा को ठीक होने के लिए कुछ समय चाहिए होता है और उचित देखभाल की आवश्यकता होती है.

लेजर रिसर्फेसिंग कौन करा सकता है?

लेजर रिसर्फेसिंग उन लोगों के लिए उपयुक्त है जिनकी त्वचा पर:

  • झुर्रियां
  • दाग-धब्बे
  • एक्ने के निशान
  • सूर्य के कारण हुए नुकसान
  • अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं हों.
  • गर्भवती महिलाएं, त्वचा संबंधी गंभीर समस्याओं वाले लोगों और जिनकी त्वचा में संक्रमण है, उन्हें यह प्रक्रिया करवाने से बचना चाहिए.

लेजर रिसर्फेसिंग के फायदे

त्वचा की गुणवत्ता में सुधार: त्वचा की बनावट और रंगत में सुधार आता है.
दाग-धब्बों में कमी: एक्ने के निशान और अन्य दाग-धब्बे कम होते हैं.
त्वचा यंग महसूस होती है: त्वचा अधिक युवा और तरोताजा दिखाई देती है.
पारंपरिक प्रक्रियाओं की तुलना में प्रभावी: यह प्रक्रिया तेजी से पॉजिटिव रिजल्ट देती है.

लेजर रिसर्फेसिंग के कोई नुकसान
-इस प्रक्रिया को कराने के बाद त्वचा को ठीक होने में समय लग सकता है.
-उपचार के बाद त्वचा में रेडनेस और सूजन हो सकती है.
-यदि उचित देखभाल न की जाए तो संक्रमण होने का रिस्क बढ़ सकता है.
-कुछ मामलों में त्वचा का रंग भी बदल सकता है.

क्या लेजर रिसर्फेसिंग प्रभावी और सेफ स्किन ट्रीटमेंट है?

अधिकतर एक्सपर्ट्स का मानना है कि लेजर रिसर्फेसिंग एक प्रभावी और सुरक्षित उपचार है, लेकिन इसे करने से पहले सही जानकारी होना आवश्यक है. यह प्रक्रिया केवल प्रशिक्षित और योग्य त्वचा विशेषज्ञ द्वारा ही करवानी चाहिए. हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है, इसलिए व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार उपचार का चयन करना महत्वपूर्ण है. प्रक्रिया के बाद उचित देखभाल जरूरी है. स्किन को मॉइस्चराइज करना और धूप से बचकर रहना जरूरी है. इसके अलावा, कुछ मरीजों को पहले से निर्धारित त्वचा उपचार की आवश्यकता हो सकती है. इस प्रक्रिया के दीर्घकालिक परिणामों के लिए नियमित फॉलो-अप और त्वचा की देखभाल को प्राथमिकता देना भी बेहद जरूरी है.

Skin Treatment: त्वचा की रंगत सुधारे, झुर्रियों को करे गायब, कमाल का है केमिकल पील ट्रीटमेंट, एक्सपर्ट ने बताए फायदे, कीमत

Skin Treatment: डर्मल फिलर्स सिकुड़ी त्वचा के खोए वॉल्यूम को लाए वापस, रिंकल्स भी घटाए, जानें Type फायदे और सावधानियां

Skin Treatment: झुर्रियों से भर गया है चेहरा? इस टेक्निक से 7 दिन के अंदर दिखेगा फर्क, जानें फायदे, सावधानियां, खर्च


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/fashion-what-is-laser-resurfacing-for-better-skin-know-the-procedure-benefits-side-effects-treatment-precautions-by-skin-expert-in-hindi-8731161.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 29 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 29, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Chhola Bhuja by Shambhu Sahni street food recipe samastipur

Last Updated:September 28, 2025, 23:47 ISTSamastipur Famous Chhola...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img