Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Navratri 1st Day: नवरात्रि के पहले दिन इन चीजों का लगाएं भोग, खुश हो जाएंगी मां शैलपुत्री, खूब बरसेगा धन!


Navratri 1st Day: सनातन धर्म में नवरात्रि का अत्यधिक महत्व है. नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. वैदिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है, जो नवमी के दिन समाप्त होगी. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए, ताकि माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त हो.

नवरात्रि के पहले दिन क्या भोग लगाएं?
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस वर्ष नवरात्रि का प्रारंभ 3 अक्टूबर से होगा और समापन 12 अक्टूबर को नवमी के दिन होगा. नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा का विशेष महत्व होता है. देवी को सफेद रंग अत्यंत प्रिय माना जाता है, इसलिए उन्हें सफेद रंग की चीजों का भोग लगाना शुभ होता है.

इसमें बर्फी, घर के दूध से बनी खीर, रबड़ी जैसे भोग शामिल हैं. माता शैलपुत्री को इन चीजों का भोग लगाने से वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्तों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.

इसे भी पढ़ें: जम्मू की तरह यहां भी बना है वैष्णो देवी मंदिर, जहां चमत्कारी पेड़ की पूजा करते हैं भक्त, नवरात्रि में लगती है भीड़

मां शैलपुत्री को खुश करने का मंत्र
या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता.
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:..

वन्दे वांच्छित लाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम्‌.
वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌..

वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्.
वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥

साफ-सफाई का रखें ख्याल
इन सभी बातों के साथ-साथ साफ-सफाई का भी ख्याल रखेंय नवरात्रि के पहले दिन सुबह जल्दी उठ सबसे पहले पूरा घर साफ कर लें. फिर मंदिर को भी साफ कर नया कपड़ा बिछाएं. सारी मूर्तियों को तिलक लगाएं. इसके बाद पूजा करें. कलश स्थापना भी नवरात्रि के पहले दिन ही होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

WHO की नई चेतावनी: भारत में बढ़ रही हैं ये नई बीमारियां,जानें इस बारें में!

कोरोना के बाद बढ़ी बीमारियांआपने नोटिस किया होगा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img