Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

अयोध्या से प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें, तैयारियों में जुटा परिवहन विभाग


अयोध्या: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है. महाकुंभ में पूरे देश के साधु-संत के साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो. इसको लेकर अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है.

इस बार तीन चरणों में बसों का संचालन किया जाएगा. इस योजना को इस तरह मुर्त रूप दिया जा रहा है, जिससे प्रमुख स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को आवागमन के लिए बसों की दिक्कत ना हो. साथ ही श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकें. इसको लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी का खाका का तैयार कर लिया है.

रामनगरी से 150 बसें होंगी संचालित
बता दें कि अयोध्या परिक्षेत्र के विभिन्न प्वाइंटों से बसों का संचालन किया जाएगा. सभी प्वाइंटों पर ऐसी व्यवस्था होगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार को परेशानी ना हो. इसके लिए व्यापक स्तर पर होमवर्क भी किया जा रहा है. महाकुंभ के लिए बसों के संचालन का प्रथम चरण 12 जनवरी से शुरू होगा, जो 23 जनवरी तक चलेगा. इतना ही नहीं इस दौरान अयोध्या परिक्षेत्र से श्रद्धालुओं के लिए लगभग 150 बस को संचालित करने की योजना भी बनाई जा रही है. हालांकि इसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

3000 बसों का होगा संचालन
इसके अलावा प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश से 3000 बसों का संचालन प्रयागराज स्थित कुंभ मेले में किया जाएगा. सबसे महत्वपूर्ण महाकुंभ का दूसरा चरण होगा, जिसमें सर्वाधिक श्रद्धालु महाकुंभ के प्रमुख स्नान में शामिल होंगे. इसको लेकर भी दूसरा चरण 24 जनवरी से शुरू होगा, जो 7 फरवरी को समाप्त होगा.

वहीं, दूसरे चरण के लिए मुख्यालय से बसों का आवंटन निर्धारित भी कर दिया गया है. अयोध्या परिक्षेत्र से दूसरे चरण में सर्वाधिक लगभग 210 बसों का संचालन किया जाएगा, तो वहीं, तीसरे चरण 8 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक होगा, जिसमें अयोध्या पर क्षेत्र से 150 बसों का संचालन किया जाएगा.

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया
अयोध्या परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि महाकुंभ के लिए व्यापक स्तर पर सभी तैयारी की जा रही हैं. श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार कोई परेशानी ना हो. इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही बसों के संचालन के लिए पहली बार तीन चरण बनाए गए हैं. इन तीनों चरणों में बसों का संचालन किया जाएगा.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img