ऋषिकेश: नवरात्रि के दौरान पूरे भारत के मंदिरों भीड़ देखने के लिए मिलती है. कुछ मंदिर तो इतने खास हैं कि नवरात्रि में पूजा करने के लिए लोग वहां दूर-दूर से पहुंचते हैं. उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित मां भद्रकाली मंदिर नवरात्रि के समय श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आस्था का केंद्र बन जाता है. यहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. लोगों का कहना है कि यहां पूजा करने से मां भद्रकाली भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी कर देती हैं.
मां भद्रकाली का सालों पुराना मंदिर
मंदिर के पुजारी धनंजय प्रसाद श्रीयाल ने Bharat.one के साथ बातचीत में बताया कि यह मंदिर मां भद्रकाली को समर्पित है. इस मंदिर का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व इसे एक सिद्ध पीठ के रूप में स्थापित करता है. पुजारी श्रीयाल के पूर्वज करीब 200 वर्षों से इस मंदिर की देखरेख करते आ रहे हैं.
नवरात्रि में लगता है खास डोला
नवरात्रि के दौरान यहां मां का विशेष डोला लगता है, जिसमें मां भद्रकाली अपने भक्तों को दर्शन देती हैं. आशीर्वाद प्रदान करती हैं. हर रविवार को भक्तगण मां के डोले का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं. नवरात्रि के दौरान यह भीड़ दोगुनी हो जाती है, क्योंकि 9 दिनों तक इस मंदिर में विशेष पूजा-पाठ और अनुष्ठान होते हैं.
इसे भी पढ़ें: सालों पुराने ये माता मंदिर हैं बहुत खास, नवरात्रि में जरूर करें दर्शन, बरसेगी देवी की कृपा!
श्रद्धालुओं की विशेष भक्ति
नवरात्रि के दिनों में भक्त विशेष भक्ति भाव के साथ मां की पूजा करते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं. मां भद्रकाली के दर्शन के लिए आने वाले सभी भक्त मंदिर में रोट और नारियल का प्रसाद चढ़ाते हैं.
सुबह-शाम लगी रहती है भीड़
नवरात्रि के समय मंदिर में भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. यहां आने वाले भक्तों का मानना है कि मां भद्रकाली का आशीर्वाद उन्हें विशेष शांति और शक्ति प्रदान करता है. ऋषिकेश के मंदिरों के दर्शन करते वक्त आप इस मंदिर को भी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 09:43 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.