Wednesday, October 1, 2025
27 C
Surat

Ayodhya Ramlila: रामलीला में मिस यूनिवर्स बनेंगी माता सीता, मनोज तिवारी समेत 42 फिल्म स्टॉर करेंगे मंचन


अयोध्या: फिल्मी हस्तियों से सजने वाली अयोध्या की रामलीला की शुरुआत होने वाली है. 3 अक्टूबर से अयोध्या के श्री राम ऑडिटोरियम में लीला का मंचन किया जाएगा. इस बार फिल्मी सितारों की रामलीला में फिल्म जगत के 42 कलाकार अलग-अलग पात्रों पर नजर आएंगे. वहीं, खास बात यह है कि इस वर्ष की फिल्मी हस्तियों की रामलीला में माता सीता का किरदार में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया शिधा निभाएंगी.

फिल्मी जगत के स्टॉर होंगे शामिल
इतना ही नहीं इस वर्ष के रामलीला में भोजपुरी सुपरस्टार समेत हिंदी जगत के कई बड़े सुपरस्टार प्रभु राम की लीला पर अलग-अलग मंचन भी करेंगे, जिसमें भोजपुरी सांसद मनोज तिवारी बाली की भूमिका में नजर आएंगे, तो रवि किशन सुग्रीव के किरदार में दिखेंगे. इस बार की रामलीला में भाग्यश्री वेदमाती तो मालिनी अवस्थी माता शबरी की भूमिका निभाएंगी.

जानें कौन क्या निभाएगा रोल
इसके अलावा बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर तो राजा मुराद राजा दशरथ, राकेश बेदी राजा जनक तो विनय सिंह कुंभकरण, निरंजन नारंग मुनि की भूमिका निभाएंगे. इसके साथ ही फिल्मी हस्तियों की रामलीला में प्रभु राम की भूमिका वेद सागर निभाएंगे तो भरत की भूमिका में राज मथुर नजर आएंगे.

रामलीला के अध्यक्ष ने बताया
फिल्मी हस्तियों की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि इस वर्ष अयोध्या में होने वाली रामलीला का मंचन 3 अक्टूबर से शुरू होगा. पहली बार इस लीला में बॉलीवुड के 42 कलाकार नजर आएंगे तो माता सीता की भूमिका में मिस यूनिवर्स रिया माता सीता की भूमिका निभाएंगी.

फिल्मी हस्तियों की होगी रामलीला
इतना ही नहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार फिल्मी हस्तियों की रामलीला श्री राम एडिटोरियल में हो रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, भूमि पूजन भी कर लिया गया है. रामलीला में देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी निमंत्रण भेजा गया है.

Hot this week

Maha Navami Bhog 2025 | maa durga ko halwa puri chana ka bhog kyu lagaya jata hai | मां दुर्गा को क्यों लगाते हैं...

Maha Navami Bhog Halwa Puri Chana: नवरात्रि की दुर्गाष्टमी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img