साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का अलग होगा नजारा.भारत छोड़ दुनिया के कई देशों में दिखेगा रिंग ऑफ फायर.
Surya Grahan 2024 : सवृपितृ अमावस्या इस बार 02 अक्टूबर यानी आज मनाई जा रही है. आज ही के दिन लगने जा रहा है साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण. आसमान में होने वाली इस खगोलीय घटना की हिन्दू धर्म में कई सारी मान्यताएं हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, यह ग्रहण कन्या राशि के हस्त नक्षत्र में लगने वाला है, हालांकि, यह कंकण सूर्यग्रहण होगा, जो दुनिया के कई सारे देशों में नजर आएगा. यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण नही है, जिसे वलयाकार सूर्यग्रहण या रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है. लेकिन क्या यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा? इसका समय क्या होगा? इसकी अवधि कितनी होगी, क्या सूतक काल मान्य होगा? ऐसे कई सारे सवालों के जवाब आपको इस खबर में मिलने वाले हैं.
सूर्य ग्रहण कब से कब तक लगेगा
ज्योतिषाचार्य की मानें तो भारत के समयानुसार साल के अंतिम सूर्य ग्रहण की शुरुआत 02 अक्टूबर की रात 9 बजकर 13 मिनट पर होगी और इसका समापन मध्यरात्रि 03 अक्टूबर को तड़के 3 बजकर 17 मिनट पर होगा. ऐसे में इसकी कुल अवधि 6 घंटे 4 मिनट की होगी.
क्या भारत में सूर्य ग्रहण का प्रभाव होगा?
साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण कन्या राशि के हस्त नक्षत्र में लगेगा. चूंकि, सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, इसलिए इसका कोई प्रभाव भी भारत में नहीं पड़ेगा. वहीं बात करें सूतक काल की तो जब सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा तो इसका सूतक काल भी नहीं लगेगा, जो कि किसी भी ग्रहण के 12 घंट से पहले शुरू हो जाता है.
सूर्य ग्रहण कहां-कहां आएगा नजर
वैज्ञानिकों के अनुसार, इस सूर्य ग्रहण को अमेरिका का दक्षिण भाग, उत्तरी अमेरिका, प्रशांत महासागर, न्यूजीलैंड, फिजी, चिली, मैक्सिको पेरू, अर्जेटीना, ब्राजील, एटलांटिक महासागर जैसे देशों में कुछ ही समय के लिए नजर आएगा. यह किसी आग के छल्ले की तरह दिखाई देगा, जो केवल दक्षिणी चिली और दक्षिणी अर्जन्टीना में देखा जा सकेगा.
सूर्यग्रहण के बाद करें ये काम
वैसे तो सूर्यग्रहण भारत में दिखाई ना देने के कारण और सूतक काल मान्य ना होने के कारण इसके नियमों का पालन करना जरूरी नहीं है. लेकिन आप चाहें तो सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद अपने घर में गंगाजल का छिड़काव करने के साथ ही मंदिर की सफाई कर सकते हैं. साथ ही आप इस दिन दान भी कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 07:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/surya-grahan-2024-2-october-time-duration-and-sutak-kaal-of-last-solar-eclipse-kaha-dikhega-grahan-8736382.html