Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Delhi Airport: टूरिस्ट बन गए थे जॉर्डन, मकसद था कुछ और, वापसी में करतूतों से उठा पर्दा, तो सन्न रह गए सबके सब


Airport News: अब्‍बास को जॉर्डन भेजने से पहले साजिश के हर पहलू को ठोक बजाकर अच्‍छी तरह परख लिया गया था. अब साजिश को अंजाम देने की बारी अब्‍बास की थी. जॉर्डन भेजने के लिए अब्‍बास के भारतीय पासपोर्ट पर टूरिस्‍ट वीजा चस्‍पा कर दिया गया था. अब्‍बास भले ही टूरिस्‍ट बन जॉर्डन जा रहा हो, पर उसका मसकद बिल्‍कुल अलग था.

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला अब्‍बास आईजीआई एयरपोर्ट से 13 सितंबर 2024 को जॉर्डन के लिए रवाना हो गया था. जॉर्डन एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उसकी मुलाकात साजिश में बराबरी से शामिल एक अन्‍य सख्‍स से हुई. इस शख्‍स ने सबसे पहले अब्‍बास का पासपोर्ट अपने कब्‍जे में लिया.

दिल्‍ली में कदम रखते ही शुरू हुआ बुरा दौर
फिर इसके बाद, उसे अपने साथ लेकर चला गया. जॉर्डन पहुंचने के बाद अब्‍बास को हर पल इस का इंतजार रहता कि कब उसे उसकी अगली मंजिल की तरफ बढ़ने के लिए कहा जाएगा. करीब दस दिन बीत गए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. 11वें दिन अब्‍बास के पास एक फोन पहुंचा, जिसमें उसे वापस दिल्‍ली आने का फरमान सुना दिया गया.

फरमान के साथ अब्‍बास के लिए वापसी की टिकट भी आईं थी. लिहाजा, वह एयर अरेबिया की दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट G9-463 से 24 सितंबर 2024 को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच गया. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन आईजीआई एयरपोर्ट पर कदम रखते ही अब्‍बास बुरा दौर शुरू हो चुका था, जिसकी शुरूआत इमिग्रेशन काउंटर से हुई.

पूछताछ में अब्‍बास ने किए कई नए खुलासे
दरअसल, पासपोर्ट की जांच के दौरान इमिग्रेशन अफसर ने पाया कि इसी पासपोर्ट पर कोई अन्‍य शख्‍स पहले भी भारत वापस आ चुका है. इस शख्‍स ने इतिहाद एयरवेज की अबू धाबी से दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट EY 224 से 14 नवंबर को ही सफर किया था. इसके बाद, इस पासपोर्ट पर विदेश जाने की कोई डिपार्चर इंट्री दर्ज नहीं हुई थी.

इस खुलासे के बाद ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने अब्‍बास को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट ने अब्‍बास के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 319(2)/318(4)/61(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में उसने कई नए खुलासे किए हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/igi-airport-police-arrested-abbas-resident-of-bijnor-uttar-pradesh-in-case-of-two-passengers-travelling-on-one-passport-8736524.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img