Shardiya Navratri 2024 Bhog: मां दुर्गा के पावन पवित्र दिन शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने में मात्र एक दिन शेष है. इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक हैं. ऐसे में चाहुंचोर जोर शोर से चल रही तैयारियों पर लगभग विराम लग चुका है. अब भक्त मां दुर्गे के पूजन में लग चुके हैं. बता दें कि, नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक धूमधाम से मां दुर्गा के 9 स्वरूपों का पूजन होता है. इस दौरान श्रद्धालु मां को प्रसन्न करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. कोई ध्वजा नारियल चढ़ाता है तो कोई भोग लगाता है. लेकिन, आपको बता दें कि, मां के अलग-अलग स्वरूपों को अलग-अलग भोग लगाया जाता है. माना जाता है कि, ऐसा करने से मां दुर्गो जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. अब सवाल है कि आखिर नवरात्रि में मां को किस दिन कौन सा भोग लगाएं? मां से भक्तों को क्या होता है लाभ? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
मां को पसंदीदा भोग लगाने से होगा लाभ
सालभर में दो बार मनाई जाने वाली नवरात्रि श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास होती है. 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. कई भक्त पूरे 9 दिन तक मां को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं तो कुछ लोग पहले व आठवें दिन. इसलिए मां को प्रसन्न करने के लिए हर दिन के हिसाब से अलग भोग भी नियत किया गया है. ऐसे में दिन के हिसाब से मां को भोग लगाने से दुखों से मुक्ति मिलती है. साथ ही जीवन में होने वाली घटनाएं भी टल जाती हैं.
नवरात्रि में मां को किस दिन कौन सा भोग लगाएं
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 08:30 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-2024-navdurga-bog-offer-prasadam-for-9-days-to-ma-durga-as-per-astrologer-rishikant-mishra-8736472.html