Friday, September 26, 2025
29 C
Surat

Jaipur News: गृह प्रवेश, अन्रप्राशन और नामकरण के लिए इस महीने हैं इतने मुहूर्त, यहां जानें


जयपुर. लोगों के लिए यह महीना बहुत खास रहने वाला है क्योंकि इस महीने में कई त्योहार आएंगे. नवरात्र के बाद राम नवमी, दशहरा, करवा चौथ और दीपोत्सव भी इसी महीने में है. शुभ मुहूर्त की शुरुआत 3 अक्टूबर को शारदीय नवरात्र से होगी.नवरात्र में देवी मंदिरों व स्थानकों पर माता की आराधना होगी. अष्टमी पर कन्या पूजन होगा. 12 को रावण दहन किया जाएगा.

इस महीने आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार
2 अक्टूबर को पितृ मोक्ष अमावस्या, 3अक्टूबर से शारदीय नवरात्र आरंभ होंगे, 6 अक्टूबर को विनायकी चतुर्थी व्रत, 10 अक्टूबर को सरस्वती पूजा विधान व्रत 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी व्रत, 12 अक्टूबर के विजयादशमी,  13 अक्टूबर को पापार्कुशा एकादशी,  15 अक्टूबर को प्रदोष व्रत, 20 अक्टूबर को करवा चौथ व्रत, 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 अक्टूबर को रूप चौदस, 31 अक्टूबर को दीपावली होगी.

ये योग-संयोग बन रहे 
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि नामकरण के लिए 3, 7,17, 21, 23, 30 अक्टूबर सबसे उपयुक्त दिन रहेंगे. इसके अलावा बच्चे का अन्न प्राशन 6,4, 8, 23, 30 को कर सकते हैं. गृहप्रवेश का शुभ मुहूर्त 28 अक्टूबर है और व्यापार आरंभ के उत्तम मुहूर्त 11, 17, 18, 21, 28 को है.

जयपुर ग्रामीण में होंगे यह विशेष कार्यक्रम 
सांभर देवयानी तीर्थ पर 2 अक्टूबर अमावस्या पर सांभर स्थित देवयानी सरोवर पर स्नान होगा, 3 अक्टूबर को घट स्थापना के साथ नवरात्र पूजा शुरू होगी, 3 अक्टूबर से जालसू सांभर कस्बे में रामलीला का मंचन, 3 से 12 अक्टूबर तक जयपुर रोड इमली वाले हनुमानजी मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, 3-4 अक्टूबर कालाडेरा में डांडिया का आयोजन होगा, 5 अक्टूबर को रेनवाल स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में डांडिया महोत्सव शुरू होगा, 8 अक्टूबर रेनवाल में रावण दहन होगा.

10 अक्टूबर रेनवाल में दशहरा मेला व रावण दहन 12 अक्टूबर को विजया दशमी पर रावण दहन होगा. 12 अक्टूबर को सांभर में रावण दहन, 19 अक्टूबर को कालाडेरा में नृसिंह लीला महोत्सव, 20 अक्टूबर को गणेश मंदिर, नांगल सिरस में यज्ञ सम्राट संत चेतनदास महाराज की जन्म जयंती पर कार्यक्रम होगा.

Hot this week

Topics

Navratri 2025 tips। आसान नवरात्रि पूजा

Last Updated:September 26, 2025, 09:01 ISTDurga Blessing Without...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img