Wednesday, September 24, 2025
27 C
Surat

Navratri Bhog: नौ दिन तक मां को क्या भोग लगाएं, दशहरा पर क्या खिलाकर विदा करें? आचार्य से जानें


देवघर: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत से आज से हो रही है. पूरे 9 दिन तक माता दुर्गा की विधि विधान के साथ पूजा की जाएगी. इन नौ दिन में मां को अलग-अलग भोग भी लगाए जाने का विधान हैं, ताकि उनकी प्रसन्नता बरकरार रहे. क्योंकि, माना जाता है कि जितना पूजा का महत्व है, उतना ही भोग का भी महत्व है. ऐसे में माता को स्वादिष्ट भोग लगाने से साधन की कामना पूर्ति के योग बनते हैं.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि नौ दिन तक माता दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. नौ दिन में अलग-अलग भोग, श्रृंगार की वस्तुएं अर्पण की जाती हैं. क्योंकि देवी-देवताओं की रुचि के अनुसार अगर भोग आप लगाते हैं तो उनकी कृपा बनी रहती है. इसलिए पूजा के साथ देवी-देवताओं की रुचि अनुसार भोग अर्पण करने का महत्व भी बताया गया है.

ये भोग रोज जरूर लगाएं
ज्योतिषाचार्य बताते है कि वैसे तो नवरात्रि के नौ दिन तक अलग-अलग भोग अवश्य लगाना चाहिए, लेकिन हर दिन हर देवी को बताशा जरूर अर्पण करना चाहिए. क्योंकि बताशा माता दुर्गा का सबसे प्रिय भोग माना जाता है.

नौ दिन के लिए अलग-अलग भोग

प्रथम दिन: मां शैलपुत्री की पूजा के दौरान गाय के घी से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए.
दूसरे दिन: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा के दौरान शक्कर पंचामृत का भोग लगाना चाहिए.
तीसरे दिन: मां चंद्रघंटा की पूजा के दौरान दूध से बनी मिठाई या खीर का भोग लगाना शुभ है.
चौथे दिन: मां कुष्मांडा की पूजा के दौरान मालपुआ का भोग लगाना चाहिए.
पांचवें दिन: मां स्कंद माता की पूजा के दौरान केले का भोग लगाना चाहिए.
छठा दिन: मां कात्यायनी की पूजा के दौरान मीठे पान का भोग लगाना चाहिए.
सातवां दिन: मां कालरात्रि की पूजा के दौरान गुड़ से बनी मिठाई और खीर का भोग लगाएं.
आठवें दिन: महागौरी की पूजा के दौरान नारियल का भोग अवश्य लगाएं.
नौवें दिन: मां सिद्धिदात्री की पूजा के दौरान खीर, पूरी और हलवा का भोग लगाना चाहिए.
दसवें दिन: मां दुर्गा को जलेबी और बालूशाही का भोग लगाकर विदा करना चाहिए.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img