अयोध्या: पूरे देश में शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी है. माता रानी का आगमन हो चुका है नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा आराधना का विधान है. नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की विशेष रूप से पूजा की जाती है. आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लेकर नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि मनाई जाती है है. शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा और अनुष्ठान आरंभ होते हैं. नवरात्रि के 9 दिनों तक माता रानी अपने भक्तों के बीच में रहती हैं और उनकी समस्त परेशानियां दूर करती है. ऐसी स्थिति में आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे की नवरात्रि के दिनों में कौन से उपाय करने चाहिए ताकि आप पर माता रानी की कृपा बरसती रहे तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गया है. 9 दिनों का यह त्योहार मां दुर्गा को समर्पित होता है. इन दिनों माता रानी की पूजा-अर्चना की जाती है और भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए व्रत, पूजन और तमाम तरह के उपाय करते हैं. शारदीय नवरात्रि के दौरान कुछ विशेष उपाय करने से माता रानी खुश होती हैं और आपकी हर मनोकामना पूरी करती हैं. अगर आप नवरात्रि में ये उपाय करते हैं तो आपके धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. साथ ही घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी.
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 14:24 IST