Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

इस वीकेंड बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल अफगानी पनीर, पूरा घर चाटता रह जाएंगा उंगलियां!


Recipe: वीकेंड्स पर फैमिली एकसाथ रहती हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग बाहर लंच या डिनर का प्लान करते हैं. अगर किसी कारण आपका प्लान नहीं बन पा रहा है तो घर पर ही कुछ रेस्टोरेंट स्टाइल डिश बना लीजिए. पनीर तो बहुत खाया होगा, शाही पनीर, मटर पनीर. अफगानी पनीर ज्यादातर होटलों में ही मिलता है, शायद इसलिए क्योंकि आपको इसकी रेसिपी नहीं पता. अब इसकी टेंशन न लें क्योंकि हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं अफगानी पनीर बनाने की सिंपल और कम समय में बन जाने वाली विधि.

इसे बनाने के लिए इन सामग्रियों की जरूरत है:
पनीर
काली मिर्च पाउडर
नमक
अदरक-लहसुन का पेस्ट
धनिया के पत्ते
प्याज
साबुत लहसुन
साबुत अदरक
हरी मिर्च
दही
तेल
कसूरी मेथी
काजू
साबुत खड़े मसाले-लौंग, काली मिर्च, तेज पत्ते

इस विधि से बनाए
सबसे पहले पनीर की मेरिनेशन कर लें. इसके लिए आपको पनीर को टुकड़ों में काटना होगा. इसके बाद इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर, अदरक-लहसुन पेस्ट, धनिया के पत्ते और तेल डालकर अच्छे से पनीर को इनके साथ मिला लें. अब कुछ देर के लिए पनीर को साइड में रेस्ट करने के लिए रख दें.

अब एक पैन को गैस पर रखकर अच्छे से गर्म कर लें. अब इसमें तेल डालकर गर्म होने दें. गर्म तेल में बारीक कटी प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को डालकर फ्राई कर लें. इसके बाद काजू डालकर इस मसाले को अच्छे से पका लें. जब सभी चीजें सॉफ्ट और गोल्डन हो जाएं तो इसे कटोरे में निकालकर ठंडा होने दें.

इसके बाद प्याज और काजू के मिक्सचर को मिक्सी में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें. ग्राइंडिंग के बाद इसमें दही मिलाकर एक बार फिर से ग्राइंड करें.

अब एक दूसरे फ्लैट पैन या रोस्टिंग पैन में थोड़ा तेल लगाएं. गर्म होने के बाद मैरिनेटेड पनीर को पैन में डालकर रोस्ट करें. पनीर के टुकड़ों को थोड़े-थोड़े गैप में रखें, नहीं तो ये आपस में चिपक सकते हैं. पनीर को लगभग 3-4 मिनट तक पकाएं.

ग्रेवी बनाने के लिए एक कढ़ाई ले लें. इसे गैस पर गर्म कर लें और 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें. इसके बाद इसमें साबुत खड़े मसाले जैसे काली मिर्च, लौंग, इलायची और तेज पत्ता डालकर एक बार हल्का भून लें. इसके बाद प्याज और काजू के मिक्सचर को डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं, अगर पेस्ट पूरा न निकले तो थोड़ा पानी डाल लें. इस ग्रेवी में नमक, जीरा पाउडर और धनिया पाउडर डालकर मिला लें. अब पनीर को डालकर 1 मिनट तक पकाएं आपका अफगानी पनीर तैयार है. इसे रोटी या लच्छा पराठा के साथ सर्व करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-restaurant-style-afghani-paneer-this-weekend-the-whole-house-will-be-licking-fingers-8741818.html

Hot this week

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img