नैनीताल. शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में जगह-जगह माता के मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ देखी जा रही है. उत्तराखंड के नैनीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर में भी नवरात्र के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. नैनीताल का मां नयना देवी मंदिर पूरे देश में अपना खास महत्व रखता है. सालभर लाखों की संख्या में देश के विभिन्न भागों से लोग माता के दर्शन करने आते है. इस मंदिर में माता नेत्र रूप में विराजमान है.
दर्शन मात्र से नेत्र से जड़ी समस्या हो जाती है दूर
मान्यताओं के अनुसार जब भगवान शिव माता सती की मृत देह को लेकर कैलाश की तरफ जा रहे थे, तो इस स्थान पर माता सती का बायां नेत्र गिरा था. जिसके बाद यहां शक्तिपीठ स्थापित हुआ और इसे मां नयना देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां मां नयना देवी के दर्शन मात्र से ही समस्त प्रकार के नेत्र रोग दूर होते हैं और सच्चे दिल से मांगी गई मुराद अवश्य पूरी होती है. नवरात्र के मौके पर मां नयना देवी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु नयना देवी मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं मंदिर परिसर में भी सुबह से भक्तों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है.
मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं भक्त
अयोध्या से नैनीताल पहुंचे श्रद्धालु नरेंद्र सिंह ने लाेकल 18 को बताया कि अपने परिवार के साथ पहली बार नैनीताल आए हैं. नैनीताल पहुंचते ही मां नयना देवी के दर्शन किया. मां के दर्शन मात्र से ही अलौकिक सुख और शांति मिली. वहीं उत्तर प्रदेश के इटावा से नैनीताल पहुंचे पर्यटक विकास कुमार ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ नैनीताल पहुंचे हैं. मां नयना देवी के बारे में काफी सुना था और इंटरनेट से भी इस मंदिर के बारे में जानकारी जुटाई थी. इस मंदिर में आकर मां के दर्शन करने का काफी मन था. आज मां के काफी अच्छे दर्शन हुआ और अब बेहद शांति मिल रही है. वहीं उनकी पत्नी निर्मला ने बताया कि नवरात्र में मां का दर्शन कर कर बेहद अच्छा लग रहा है.
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 20:08 IST