Wednesday, September 24, 2025
25.3 C
Surat

शारदीय नवरात्रि में करें वास्तु के ये 5 उपाय, घर में नहीं रहेगी धन-धान्य की कमी, मां दुर्गा का भी मिलेगा आशीर्वाद!


हाइलाइट्स

इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर, गुरुवार से हो चुकी है.इसका समापन 12 अक्टूबर, रविवार को होगा.

Shardiya Navratri 2024 Upay : आश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है और इसी के साथ शुरू होती है शक्ति की आराधना. पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा इस महोत्सव के दौरान की जाती है और दसवें दिन दशहरा के साथ ही पर्व का समापन होता है. वहीं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, यदि आप नवरात्रि के दिनों में वास्तु के कुछ आसान उपाय कर लेते हैं तो आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी और सदैव समृद्धि बनी रहेगी.

आपको बता दें कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर, गुरुवार से हो चुकी है और इसका समापन 12 अक्टूबर, रविवार को होगा. फिलहाल जानते हैं उन वास्तु उपायों के बारे में, जो आपके लिए लाभकारी हैं.

1. घर में साफ-सफाई
शारदीय नवरात्रि को लेकर मान्यता है कि इन दिनों मां दुर्गा धरती पर आती हैं. ऐसे में आप अपने घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन दिनों में आपको उत्तर-पूर्व कोना जरूर साफ करना चाहिए. इससे सकारात्मकता बनी रहती है. इसके अलावा आप घर में कोई टूटी हुई वस्तु या खंडित मूर्ति को ना रखें.

2. कलश की स्थापना
नवरात्रि में आपको वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कलश की स्थापना करना चाहिए. इस दिशा को पूजा के लिए सबसे शुभ स्थान माना गया है. साथ ही कलश को भगवान गणेश का प्रतीक माना गया है और यह समृद्धि भी लाता है. कलश को साफ-सुथरी जगह पर रखना चाहिए.

3. सही दिशा में हो पूजा कक्ष
यदि आपके घर में पूजा कक्ष सही दिशा में नहीं है तो उसे वास्तु के अनुसार रखें. आप पूजा कक्ष के लिए घर का पूर्वोत्तर कोना चुनें और भगवान की मूर्तियों का मुख पूर्व दिशा की ओर करें. वहीं पूजा करते समय आप पश्चिम दिशा की ओर मुख करके बैठें.

4. घर पर दीये जलाएं
नवरात्रि के दौरान घर के ईशान कोण में घी का दीया जरूर जलाना चाहिए. आप दक्षिण-पूर्व कोने में भी दीये जला सकते हैं. दीया अंधकार को दूर भगाता है और इसलिए इसे प्रकाश और ज्ञान का प्रतीक माना गया है. इसके अलावा यह आपके घर से विभिन्न तरह की बाधाओं को भी दूर करने का काम करता है.

5. घर का प्रवेश द्वार सजाएं
नवरात्रि में आप अपने घर के प्रवेश द्वार को वास्तु के अनुसार सजाएं. यहां आप रोशनी रखें और आम के पत्तों और गेंदे के फूलों से बने रंग-बिरंगे तोरण से दरवार सजाएं. इसके अलावा आप यहां स्वास्तिक चिन्ह या श्री यंत्र रख सकते हैं. इससे आपके घर में धन और सौभाग्य का प्रवेश होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shardiya-navratri-2024-5-vastu-tips-for-happy-and-successful-life-navratri-me-karen-vastu-se-jude-upay-8742171.html

Hot this week

Topics

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Last Updated:September 24, 2025, 19:33 ISTNisha Puja Vidhi:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img