Tuesday, September 30, 2025
26 C
Surat

सुबह खाली पेट पिएं इस मसाले का पानी, मोटापा घटाए, शरीर के कोने-कोने में ब्लड सर्कुलेशन करे तेज, एनर्जी भी दे भरपूर


Jeera water Health Benefits: भारतीय किचन में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है और ये सभी मसाले सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. लौंग, इलायची, काली मिर्च, दालचीनी, गरम मसाले तो शरीर को फायदे पहुंचाते ही हैं, जीरा भी काफी हेल्दी होता है. जीरा (Jeera) का इस्तेमाल सब्जी, दाल, फ्राइड राइस, नॉनवेज आइटम आदि लगभग हर चीजों में ही किया जाता है. यह छोटे-छोटे दाने सेहत को कई बड़े लाभ पहुंचा सकते हैं. दाल, रायता आदि में तड़का मारने के लिए जीरे का खूब यूज होता है. क्या आप जानते हैं कि जीरे का पानी पीने से मोटापा घटाया जा सकता है? जी हां, जीरे का पानी (Jeera water)मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे वजन कंट्रोल में रह सकता है. चलिए जानते हैं जीरे के पानी के अन्य फायदों के बारे में यहां.

जीरे का पानी पीने के फायदे (Jeera water ke fayde)
– जीरे के पानी का सुबह सेवन करने से कई तरह के रोगों से बचाव हो सकता है. मेडिकल डाइटिशियन और वेलनेस एक्सपर्ट रिधि खन्ना के अनुसार, जब आप सुबह में खाली पेट जीरा वॉटर पीते हैं तो इसके कई फायदे शरीर को हो सकते हैं.

-जीरे में कुछ ऐसे पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं, जो पाचन तंत्र को सही रखते हैं. पाचन तंत्र अपना काम सुचारू रूप से करता रहे, इसके लिए आप डेली डाइट में जीरे का पानी शामिल कर सकते हैं. शरीर में पाचन तंत्र का महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. इसके सेवन से आप कई रोगों से बचे रहते हैं.

– जिन लोगों को ब्लोटिंग की समस्‍या हमेशा बनी रहती है, उन्हें जीरा वॉटर का सेवन जरूर करना चाहिए. जीरे का पानी इसमें बहुत फायदा करता है. मेटाबॉलिज्म सिस्‍टम को सही रखने में मदद करता है.

– जीरे का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तो बूस्ट होता ही है, साथ ही मोटापा घटाने में भी बेहद कारगर साबित हो सकता है. जब आप इस पानी को पीते हैं तो आप दिन भर एनर्जी से भरपूर महसूस कर सकते हैं.

– जीरे का पानी वैसे तो काफी हेल्दी है, लेकिन इसे सौंफ, अजवाइन और धनिया को मिलाकर इस पानी को तैयार करके पिया जाए तो इसके गुण दोगुने बढ़ जाते हैं और चमत्कारिक लाभ शरीर को प्रदान करता है.

-सुबह उठकर चाय और कॉफी पीने की बजाय आप जीरे का पानी पिएं. अधिक चाय और कॉफी पीने से सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है. इससे शरीर में एसिड की मात्रा बढ़ सकती है. जीरे में हाई फाइबर होता है. साथ ही कई अन्य पोषक तत्व भी होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में बेहद मदद करते हैं.

-जीरे के पानी का खाली पेट सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन और शरीर में इंसुलिन लेवल भी सही बना रहता है.

इसे भी पढ़ें: क्या गंजी होती खोपड़ी पर एलोवेरा जेल लगाने से उगेंगे दोबारा बाल? इन 2 चीजों को मिलाकर लगाने से हो सकता है फायदा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-drinking-cumin-seed-water-an-empty-stomach-will-give-you-amazing-benefits-reduces-weight-increases-blood-circulation-jeera-pani-peene-ke-fayde-8713534.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img