Thursday, October 2, 2025
24 C
Surat

Noida Durga Puja 2024: कोलकाता-दिल्ली ही नहीं, नोएडा के इन इलाकों की दुर्गापूजा भी है खास, पंडाल देखने आप भी पहुंचें


Noida Durga Puja pandal 2024: अगर आप अब तक दुर्गा पूजा के समय कोलकाता नहीं गए हैं तो पूजा सेलिब्रेशन किस तरह होता है, आप इसका आइडिया भी नहीं लगा सकते. लेकिन अगर आप फिलहाल कोलकाता जाने का प्लान नहीं है और आप नोएडा में रहते हैं, तो आप यहां भी मिनी कोलकाता जैसा पूजा सेलिब्रेशन एंजॉय कर सकते हैं. दरअसल, इस साल नोएडा में कई जगहों पर बड़े धूमधाम से दुर्गा पूजा आयोजित किया जा रहा है. दुर्गा पूजा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं और पंडालों की सजावट अपने अंतिम चरण में है. अगर आप दिल्ली के आसपास रहते हैं तो नोएडा के इन जगहों पर अलग-अलग थीम पर सजे दुर्गा पूजा पंडालों को देखने जरूर जाएं.

नोएडा में होने वाला प्रचलित दुर्गा पूजा पंडाल
-कालीबाड़ी नोएडा सेक्‍टर 26
-बंगाली कल्‍चर नोएडा सेक्‍टर 62
-सर्वजनिन दुर्गापूजा सेक्‍टर 71
-नोएडा सेक्‍टर 34
-जलवायू विहार नोएडा
-केंद्रीय विहार, नोएडा सेक्‍टर 82
-नोएडा स्‍टेडियम सेक्‍टर 21 ए

कब जाएं पूजा देखने
नोएडा दुर्गा पूजा समिति
के अनुसार, कालीबाड़ी में पूजा का आयोजन 8 अक्‍टूबर से लेकर 12 अक्‍टूबर तक किया जाएगा. 8 अक्‍टूबर को शाम 8.30 बजे बोधन किया जाएगा और इसके बाद 9 अक्‍टूबर को शाम 7.25 बजे षष्ठी, आमंत्रण का कार्यक्रम होगा. महासप्‍तमी पूजा 10 अक्‍टूबर सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगी और 11 अक्‍टूबर यानी महाअष्‍टमी का पूजा सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ होगी. 1 बजे तक संधीपूजा, कुमारी पूजा, महानवमी पूजा, हवन आदि संपन्‍न किया जाएगा. 12 अक्‍टूबर को 9 बजे विजयादशमी पूजा आरंभ होगी. इस दौरान मंडप में तरह-तरह के कल्‍चरल प्रोग्राम होते रहेंगे.

संध्‍या आरती होती है खास
बंगाली दुर्गा पूजा के दौरान संध्या आरती का विशेष महत्व है. यह आरती देवी दुर्गा के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, जिसमें आरती के दौरान देवी को धन्यवाद दिया जाता है और उनके आशीर्वाद की कामना की जाती है. इस दौरान ढाक और उलू ध्वनि की ताल पर लोग नाचते हैं और माहौल भक्तिपूर्ण बन जाता है. इस समय पारंपरिक धुनुची नृत्य भी किया जाता है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेते हैं.

 

Hot this week

Capricorn Horoscope Today | 02 Octoer Makar Rashi Rashifal | Aaj Ka Makar Rashifal | Today Horoscope

Last Updated:October 02, 2025, 07:50 ISTAaj ka Makar...

गुरुवार रखते हैं व्रत तो जरूर सुनें ये कथा, बृहस्पति देव बनाए रखेंगे आशिर्वाद, हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति

https://www.youtube.com/watch?v=sNpWtqPTm1Yधर्म गुरुवार का व्रत रखने और बृहस्पति देव की...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img