Monday, October 6, 2025
29 C
Surat

Navratri 2024: संतान के लिए निराश दंपत्ति नवरात्रि में करें ये खास उपाय, शीघ्र मिलेगी खुशखबरी


Navratri Upay: नवरात्रि के पांचवें दिन स्‍कंदमाता की पूजा की जाती है. मां दुर्गा का पांचवां रूप स्‍कंदमाता कहलाता है. प्रेम और ममता की मूर्ति स्‍कंदमाता की पूजा करने से संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती है और मां आपके बच्‍चों को दीर्घायु प्रदान करती हैं. भगवती पुराण में स्‍कंदमाता को लेकर ऐसा कहा गया है कि नवरात्र के पांचवें दिन स्‍कंद माता की पूजा करने से ज्ञान और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. मां ज्ञान, इच्‍छाशक्ति और कर्म का मिश्रण हैं. जब शिव तत्‍व का शक्ति के साथ मिलन होता है तो स्‍कंद यानी कि कार्तिकेय का जन्‍म होता है. ये देवी दुर्गा का ममतामयी रूप है. कहते हैं जो संतान सुख पाने की इच्छा से मां स्कंदमाता की विधिवत पूजा करता है, उनके घर जल्द किलकारियां गूंजती हैं. आइए जानते हैं नवरात्रि में किन उपायों से मिलेगा संतान सुख.

संतान सुख पाने के लिए नवरात्रि में करें ये उपाय :

1. नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता को पीली चुनरी में 16 श्रृंगार का सामान, एक नारियल, केला, पीला फूल, लाल या हरी चूड़ी रखकर देवी की गोद भरें. पति-पत्नी साथ मिलकर देवी के बीज मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे मां स्कंदमाता संतान सुख का आशीष देती हैं.

यह भी पढ़ें : भगवान विष्णु ने किए शिव जी की पत्नि देवी सती के शरीर के खंड-खंड, तब दुनिया में स्थापित हुए 51 शक्तिपीठ, जानिए रोचक कथा

2. मां स्कंदमाता की पूजा के साथ स्कंद कुमार यानी की भगवान कार्तिकेय की पूजा भी करें. वैसे तो कन्या भोज अष्टमी या नवमी के दिन कराया जाता है लेकिन मां बनने की इच्छा हेतु नवरात्रि की पंचमी तिथि पर पांच साल की 5 कन्या और 5 बटुक को खीर खिलाएं और केले का दान करें. इससे देवी प्रसन्न होती हैं और ममता की वर्षा करती हैं.

3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के पांचवें दिन गोपाल यंत्र की स्थापना करें और रोजाना गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें जब तक आपकी यह कामना पूरी नहीं हो जाती है. कहते हैं इससे जल्द माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

4. संतान प्राप्ति में आ रही बाधा या बच्चे से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए पांचवें दिन मां रात में मां स्कंदमाता के समक्ष घी का दीपक लगाएं और सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रित करद्वया, शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी. इस मंत्र का पांच माला जाप करें.

यह भी पढ़ें : Mulank 8: इस तारीख को जन्मे लोग बनते हैं सफल राजनेता, होते हैं बहुत अमीर, मिलता मान-सम्मान भी खूब

5. महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानी आ रही हो तो शास्त्रों के अनुसार उन्हें लाल गाय और उसके बछड़े की सेवा करनी चाहिए. इससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है और मां बनने के योग बनते हैं.

Hot this week

Topics

Tamannaah Bhatia favourite food। अंकुरित दाल और पोहा के फायदे

Tamnnaah Bhatia Diet: अक्सर लोग मानते हैं कि...

Homemade Tomato sauce recipe। टमाटर सॉस बनाने की सरल विधि

Tomato Sauce Recipe: टोमेटो सॉस हर खाने का...

Vastu tips for wealth। धनवान बनने के वास्तु टिप्स

Vastu Tips For Wealth: हर इंसान चाहता है...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img