Thursday, October 9, 2025
28 C
Surat

देव गुरु बृहस्पति होने जा रहे वक्री, 3 राशि वाले जातकों की खुलेगी किस्मत, मान-सम्मान और आय में वृद्धि के बनेंगे योग!


हाइलाइट्स

09 अक्टूबर को गुरु ग्रह वृषभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. वहीं साल 2025 के दूसरे महीने यानी कि फरवरी 04 में गुरु उल्टी चाल चलेंगे.

Jupiter going to be retrograde : ज्ञान, धर्म, न्याय, धन और विवाह के कारक गुरु ग्रह को ज्योतिष में देवगुरु के नाम से भी जाना जाता है. यह ग्रह आने वाले दिनों में वक्री होने जा रहा है और इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. बता दें कि, जब भी कोई ग्रह किसी दूसरी राशि में परिवर्तन या वक्री होता है तो इसका अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 09 अक्टूबर को गुरु ग्रह वृषभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. वहीं साल 2025 के दूसरे महीने यानी कि फरवरी 04 में गुरु उल्टी चाल चलेंगे. फिलहाल, भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बताने जा रहे हैं ऐसी 3 राशियों के बारे में जिनकी किस्मत खुलने वाली है.

मिथुन राशि
यदि आपकी राशि मिथुन है तो आपके लिए गुरु का वक्री होना बेहद ही फायदेमंद होने वाला है. आपको इस समय में भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है. साथ ही आपके लिए धन के नए स्त्रोत भी खुल सकते है. जिससे आपको धन लाभ होगा और इस समय में आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होने वाली है. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो दफ्तर में आपके काम की तारीफ भी इस समय में होगी.

कर्क राशि
गुरु का वक्री होना कर्क राशि वाले जातकों के लिए भी खास रहने वाला है. इस समय में आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है. साथ ही आप यदि किसी विशेष कार्य को कर रहे हैं तो आपको आपके कार्यो में सफलता भी मिलेगी. इसके अलावा इस समय में आपको आध्यामिक लाभ भी होने के योग बन रहे हैं.

वृश्चिक राशि
गुरु के वक्री होने से आपके भाग्य खुल सकते हैं और यदि आप नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. वहीं यदि आप व्यापारी हैं तो आपके लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. वहीं यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ है या अधूरा पड़ा है तो यह कार्य भी पूरे होने वाले हैं. साथ ही आपको इस समय में भौतिक सुखों की प्राप्ति भी होगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/jupiter-is-going-to-be-retrograde-luck-will-shine-for-people-of-3-zodiac-signs-dev-guru-hone-ja-rahe-vakri-8751602.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img