मथुरा. वृंदावन धाम के निधिवन के रहस्य के बारे में कौन नहीं जानना चाहता. दावा है कि यहां पर भगवान श्रीकृष्ण आज भी रात में 16 हजार गोपिकाओं के साथ रास रचाते हैं. निधिवन का खौफ इतना है कि इसके आसपास रहने वाले लोग शाम होते ही अपनी छत से नीचे उतर जाते हैं और कभी रात में छत पर नहीं आते. जिन लोगों के घर के खिड़की-दरवाजे निधिवन की ओर हैं, वो भूलकर भी रात में इस ओर नहीं देखते. निधिवन में रंगमहल मंदिर के अंदर राधा-रानी का मंदिर है. निधिवन में पीलू के वृक्ष हैं जो छोटी-छोटी झाड़ियों के जैसे लगते हैं. इसके अलावा तुलसी के पौधे भी यहां पर हैं. निधिवन के बारे में कहा जाता है कि रात में यहां पर कोई नहीं रुक सकता. शाम होते ही यहां से बंदर, पशु-पक्षी, जीव-जंतु दूर चले जाते हैं. दावा यह भी किया जाता है कि जो भी यहां रात में रुकता है, वह सुबह तक बेहोश हो जाता है. रात में क्या हुआ, उसके बारे में कुछ बता नहीं पाता है.
क्या आप जानते हैं कि करीब तीन साल पहले तीन दोस्त रात में निधिवन में घुस गए थे. यूट्यूबर गौरव शर्मा ने अपने चार तीन के साथ आधी रात को दीवार फांदकर निधिवन में घुसा था और वीडियो शूट किए थे. चारों राधा रानी के मंदिर में पहुंचे थे और खिड़की में कैमरे लगाकर अंदर के दृश्य शूट करने की कोशिश की थी. फिर यूट्यूबर गौरव शर्मा ने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था.
वीडियो के अंत में गौरव शर्मा ने दावा करते हुए कहा था, ‘जहां तक मैंने नोटिस किया कि वहां पर ऐसा कुछ नहीं है, सिर्फ अफवाहें हैं. ज्यादा चीज मैं खुलकर कह नहीं सकता, आप भी जानते हैं क्योंकि ये सब धर्म के मैटर पड़ जाते हैं. लोग अफवाह फैलाते हैं. वहां ऐसा कुछ नहीं है. मैंने वहां जाकर प्रूव किया है. हां आवाज जरूर आई. नि:संदेह छ्न-छन की आवाज आई. मैं इस पर ज्यादा कुछ बोल नहीं सकता क्योंकि यह कंट्रोवर्शियल मैटर है. मैं नहीं चाहता कि मैं इस पर फंसू.’
ये भी पढ़ें : Nidhivan : शाम ढलते ही निधिवन से क्यों दूर जाते हैं बंदर? पेड़ क्यों झुके हुए हैं? कैमरे में मिले जवाब लेकिन…
गौरव शर्मा ने जैसे ही वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया, हंगामा मच गया. मंदिर के सेवायत रोहित कृष्ण ने 13 नवम्बर को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. उन्होंने इस कृत्य को धार्मिक मर्यादा के विरुद्ध बताकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी की प्राक्टयस्थली श्रीनिधिवनराज की सैकड़ों वर्ष पुरानी मान्यता को तोड़ने का भी आरोप लगाया था. हरकत में आई पुलिस ने गौरव शर्मा की तलाश शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस ने बाद में उसे पंचशील पार्क से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ससुराल पहुंची दुल्हन, रातभर रुकी, सुबह होते ही बोली- पति के साथ नहीं रहूंगी, बिखर गए दूल्हे के सपने
3 दिन बाद डिलीट कर दिया वीडियो
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि गौरव शर्मा मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है. वह दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र में बीते पांच वर्ष से रहकर गौरव जोन नाम से यू-ट्यूब चैनल चला रहा था. 6 नवम्बर को वह मथुरा आया था. महोली रोड के पास उसके चाचा रहते थे. उसके चचेरे भाई ने बातों-बातों में वृन्दावन के निधिवन के बारे में बताया था. गौरव ने कुल 5 लड़कों के साथ रात में निधिवन कार से गया. मंदिर परिसर की दीवार फांदकर अंदर गया. दो लड़के कार में ही बैठे रहे. मोबाइल फोन से वीडियो बनाने के बाद 15-20 मिनट में वापस आ गए. 9 नवंबर को वीडियो यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. 13 नवम्बर को जब उसे पता चला कि उसके खिलाफ वृन्दावन में मुकदमा दर्ज हो गया तो उसने तुरंत वीडियो चैनल से हटा दिया. अपने मोबाइल फोन से भी वीडियो डिलीट कर दिया.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 14:53 IST







