Monday, November 10, 2025
27 C
Surat

हर बार बनते-बनते बिगड़ जाते हैं काम? दशहरे के दिन करें अचूक उपाय, हर कार्य में मिलेगी सफलता


Dussehra 2024 Upay : शारदीय नवरात्रि का पर्व इन दिनों देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरै नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा के बाद दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है. इसे विजय दशमी के नाम से भी जाना जाता है और यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस दिन रावण का दहन किया जाता है और भगवान राम की विशेष रूप से पूजा की जाती है. दशहरा इस साल 12 अक्टूबर, दिन शनिवार को मनाया जाएगा.

ज्योतिष शास्त्र में भी दशहरा को बहुत शुभ दिन माना गया है. ऐसा माना जाता है कि, इस दिन दसों दिशाएं खुली होती हैं जो आपको शुभता प्रदान करती हैं. ऐसे में ज्योतिष में इस दिन के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आपको कार्यों में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

दशहरा पर करें ये आसान उपाय
1. इस खास दिन भगवान राम की पूजा की जाती है और दशहरा के दिन घर में राम दरबार की स्थापना करना भी शुभ माना जाता है. इससे ग्रह दोष भी मिट जाता है.

2. आप दशहरा के दिन घर में सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ करें. इससे आपको भगवान राम का आशीर्वाद मिलेगा.

3. दशहरा के दिन हनुमान जी और शनिदेव की पूजा करना भी शुभ माना गया है. इस पूजा से आपको जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिलेगी और साथ ही शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

4. इस खास दिन आप अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में शमी का पौधा लगाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता खत्म होती है और सकारात्मकता आती है.

5. दशहरा के दिन आप 7 लौंग, 7 कपूर और 5 तेजपत्ते लें और फिर इन्हें जला लें. ऐसा करने से धुआं उत्पन्न होगा, जिसे आप पूरे घर में दें, इससे बुरी नजर दूर होती है.

6. विजय दशमी के दिन आप सरसों के ​तेल का दीया जलाएं और इसमें तिल मिला दें. ऐसा करने से यदि आप पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या है तो आपको राहत मिलेगी.

Hot this week

सिंघाड़ा खाने के फायदे: वजन घटाने से इम्यूनिटी तक सेहत के लिए लाभ

सिंघाड़ा (Water Chestnut) एक बेहद पौष्टिक और हेल्दी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img