Wednesday, November 5, 2025
25 C
Surat

भूत प्रेत से मुक्ति हो या संतान प्राप्ति, यहां बिना पुजारी के हर मनोकामना होती है पूरी, जानें अटैया बाबा की कहानी


छतरपुर जिले के चंदला के पास स्थित उमरी गांव में एक अनोखा धार्मिक स्थल है, जिसे अटैया बाबा के नाम से जाना जाता है. यहां का सबसे खास पहलू यह है कि इस स्थान पर कोई पुजारी नहीं है, फिर भी यहां हर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. लोगों का मानना है कि इस स्थान पर उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, चाहे वह नौकरी की हो, स्वास्थ्य से जुड़ी या फिर संतान प्राप्ति की.

अटैया बाबा की कहानी
अटैया बाबा के इस धार्मिक स्थल के पीछे एक दिलचस्प और ऐतिहासिक घटना छिपी है. उमरी गांव में कई सौ साल पहले, चुरयारी के रहने वाले अटैया बाबा यहां आकर बस गए थे. गांव में 4 तालाब और 84 कुएं थे, जो इसे समृद्ध बनाते थे. लेकिन राजा के गलत व्यवहार के चलते अटैया बाबा ने गांव के पीपल पेड़ के नीचे अपने जनेऊ से फांसी लगा ली. इसके बाद, गांव उजड़ गया और राजा समेत सभी लोग यहां से चले गए. लगभग सौ सालों बाद, गांव फिर से बसना शुरू हुआ और अटैया बाबा की महिमा और आस्था बढ़ने लगी.

आदमखोर तेंदुए से मुक्ति
अटैया बाबा का यह स्थान विशेष रूप से तब लोगों की नजर में आया, जब लगभग 20 साल पहले गांव में एक आदमखोर तेंदुए ने लोगों को परेशान कर दिया था. वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद तेंदुआ नहीं पकड़ा जा रहा था. तब गांववालों ने अटैया बाबा से आशीर्वाद मांगा, और उनके आशीर्वाद से ही तेंदुआ पकड़ा गया. इस घटना के बाद, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो गई, और धीरे-धीरे यह स्थान प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बन गया.

बिना पुजारी के पूरी होती हैं मनोकामनाएं
इस स्थान की सबसे अनोखी बात यह है कि यहां कोई पुजारी नहीं है. फिर भी, श्रद्धालुओं का मानना है कि उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. यहां नौकरी, बीमारी, भूत-प्रेत जैसी समस्याओं से मुक्ति के लिए लोग आते हैं. भक्त नारियल बांधकर अपनी अर्जी लगाते हैं, और उनका कहना है कि अटैया बाबा की कृपा से उनकी समस्याओं का समाधान होता है. एक श्रद्धालु, सुनील कुमार तिवारी ने Bharat.one को बताया कि उन्होंने खुद अटैया बाबा की कृपा से एक बड़े एक्सीडेंट से उबरने का अनुभव किया है. उनका कहना है कि अटैया बाबा के आशीर्वाद से जीवन की हर समस्या का समाधान संभव है.

आस्था का केंद्र
अटैया बाबा का यह स्थान लोगों के लिए एक आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है. चाहे भूत-प्रेत से मुक्ति हो, संतान प्राप्ति की इच्छा या किसी भी तरह की मनोकामना, यहां हर प्रकार की समस्या का निदान होता है. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि अटैया बाबा की कृपा से उनका जीवन खुशहाल हो सकता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img