जयपुर:- खेतों के आसपास बंजर व खाली पड़ी जमीनों पर ऐसे कई पेड़-पौधे उग जाते हैं, जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं रहती है. ऐसे ही एक विशेष प्रकार का पौधा है, जिसे सत्यानाशी कहा जाता है. लोग इस पौधे को बेकार पौधा समझते हैं. लेकिन आयुर्वेद की दृष्टि से यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. कांटेदार इस पौधे पर खूबसूरत पीले फूल आते हैं, जिसका तना छोटा होता है. इसमें बैंगनी रंग के बीज होते हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर किशन लाल ने Bharat.one को बताया कि सत्यानाशी के पीले रंग के फूल तोड़ने पर इसमें पीले रंग के दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता है. इस पौधे के पत्ते, फूल, तने, छाल सभी आयुर्वेद के लिए खास है. इसमें कई औषधीया बनाई जाती हैं. इस पौधे को भड़भाड़ भी कहा जाता है.
कैसा होता है सत्यानाशी का पौधा
सत्यानाशी के पौधे के तने, पत्ते व आसपास पर कांटे लगे होते हैं. इसके फूल पीले रंग के होते हैं. इसके फूलों में छोटे-छोटे बैंगनी रंग के बीज होते हैं, जिसे तोड़ने पर पीले रंग जैसा तरल पदार्थ निकलता है. ज्यादातर सत्यानाशी का पौधा बंजर भूमि सड़क किनारे उगता है. लोग इसे बेकार पौधा समझते हैं, लेकिन आयुर्वेद में यह पौधा खास है.
सत्यानाशी के पौधे में पाए जाने वाले पोषक तत्व
आयुर्वेदिक डॉक्टर किशन लाल ने Bharat.one को बताया कि सत्यानाशी जैसे छोटे कांटेदार पौधे में कई गुणकारी तत्व मौजूद हैं. इसमें एंटीमाइक्रोबियल, एंटीडायबिटिक , एनाल्जासिक, एंटीइंप्लीमेंट्री, एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं. सत्यानाशी आयुर्वेद में एक महत्वपूर्ण औषधि है. सत्यानाशी के पौधे में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं.
इसके अलावा इसमें पाई जाने वाले एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में मददगार होते हैं. यह पौधा पाचन तंत्र को मजबूत करता है और गैस, अपच जैसी समस्याओं को दूर करता है. वहीं सत्यानाशी का पौधा शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में सहायक होता है. सत्यानाशी, त्वचा संबंधी समस्याओं, जैसे दाने और सूजन को ठीक करने में मददगार पौधा है.
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 14:43 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-satyanashi-plant-grows-barren-land-very-special-ayurvedic-medicine-cure-many-disease-local18-8760767.html