Tuesday, October 21, 2025
29 C
Surat

85 की उम्र में चिन चिन चू aka हेलेन जाती हैं जिम, करती हैं घंटों ये वाला एक्सरसाइज, वीडियो देख हो जाएंगे शॉक्ड


Helen Fitness secrets: मेरा नाम ‘चिन चिन चू, चिन चिन चू बाबा चिन चिन चू….’ ये गाना आपने कभी ना कभी देखा-सुना होगा ही. अगर देखा है तो इसमें इठलाती, बलखाती, चुलबुली सी दिखने वाली मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर का नाम भी जानते होंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं हेलेन की. फिल्म हावड़ा ब्रिज का ये गाना है, जो 1958 में रिलीज हुई थी. तब हेलेन सिर्फ 20 साल की थीं और आज वे 85 वर्ष की हो चुकी हैं. 85 की उम्र में भी हेलेन फिट नजर आती हैं. इस उम्र में अच्छे-अच्छे लोगों की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, लेकिन हेलेन जिम जाकर वर्कआउट करती हैं. हेलेन 85 की उम्र में कैसे हैं इतनी फिट, जानिए यहां…

हेलेन की फिटनेस का राज (Secret of Helen fitness)
मशहूर सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वे हेलेन के साथ बातचीत करती दिख रही हैं. इस वीडियो को देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि हेलेन जिम में बेहद फुर्ती से पिलाटे (Pilates) कर रही हैं. वीडियो में हेलेन अपने जिम ट्रेनर की देखरेख में पिलाटे कर रही हैं.

हेलेन इसमें कई तरह के वर्कआउट कर रही हैं. वीडियो में यासमीन हेलेन से उनकी फिटनेस के बारे में पूछती हैं. हेलेन कहती हैं कि उन्हें पिलाटे करना अच्छा लगता है. हर दिन इसका इंतजार करती हैं. उनका बस चले तो वे कभी भी पिलाटे क्लास से बाहर जाएं ही नहीं. इस उम्र में भी ऊर्जा से भरपूर, खुशी, जीवंत महसूस करती हूं. मुझे पिलाटे क्लास में आना बहुत अच्छा लगता है. हर दिन मुझे इसका इंतजार रहता है. यह मुझे उत्साह देता है. उत्साह महसूस करने के लिए मुझे शराब पीने या धूम्रपान करने की ज़रूरत नहीं. पिलाटे से ही मुझे नशा मिलता है. मुझे यहां आना अच्छा लगता है. 85 साल की उम्र में मैं ये कर पा रही हूं, इसके लिए सभी ट्रेनर्स को थैंक यू बोलती हूं. हेलेन आज बिना किसी की सहायता के चलती हैं और इसका श्रेय अपनी नियमित पिलाटे रूटीन को देती हैं.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-actress-helen-fitness-secrets-at-the-age-of-85-she-keeps-herself-energetic-high-by-doing-pilates-in-gym-watch-video-you-will-be-shocked-8759809.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img