Wednesday, November 19, 2025
16 C
Surat

इन दिनों में बिल्कुल न खरीदें झाड़ू, यह हैं शुभ और अशुभ दिन, ज्योतिषी से जानें मान्यताएं


महासमुंद : भारतीय संस्कृति और परंपराओं में हर वस्तु का खास महत्व होता है, चाहे वह कितनी भी साधारण क्यों न हो. इन्हीं में से एक है झाड़ू, जिसे घर की साफ-सफाई और समृद्धि से जोड़ा जाता है. मान्यता है कि झाड़ू को सही समय पर खरीदने और उपयोग करने से घर में खुशहाली और धन-संपत्ति का आगमन होता है. इसके विपरीत, यदि इसे गलत समय पर खरीदा जाए, तो घर की सुख-समृद्धि में कमी आ सकती है. झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, और इसका संबंध सीधे-सीधे घर की आर्थिक स्थिति से जुड़ा होता है.

झाड़ू खरीदने के अशुभ दिन
Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पण्डित कामता प्रसाद तिवारी ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सप्ताह के कुछ खास दिन ऐसे होते हैं, जब झाड़ू खरीदना अशुभ माना गया है. पण्डित तिवारी के अनुसार, शनिवार और मंगलवार को झाड़ू खरीदने से घर में धन की हानि हो सकती है और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इस दिन झाड़ू खरीदने से घर की लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं, जिससे घर की समृद्धि में कमी आ जाती है.

यह मान्यता शनि और मंगल ग्रहों से जुड़ी हुई है, जो कर्म, संघर्ष और अशुभता का प्रतिनिधित्व करते हैं. शनिवार को शनि देव और मंगलवार को मंगल ग्रह का दिन होता है, जिनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए इन दिनों में झाड़ू खरीदने से बचने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन दिनों में झाड़ू खरीदने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है और परिवार के सदस्यों को आर्थिक और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

झाड़ू खरीदने के शुभ दिन
वहीं, ज्योतिष के अनुसार, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब झाड़ू खरीदने को बहुत शुभ माना जाता है. पण्डित कामता प्रसाद तिवारी के अनुसार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को झाड़ू खरीदना सबसे अच्छा माना जाता है. इन दिनों में झाड़ू खरीदने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और भाग्य लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

इन शुभ दिनों में झाड़ू खरीदने से घर में आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति का वास होता है. यह न केवल आर्थिक स्थिति को सुधारता है, बल्कि परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य को भी बढ़ाता है. सही तरीके से झाड़ू का उपयोग करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और घर का वातावरण पवित्र और शुद्ध बना रहता है.

Hot this week

कर्ज से मुक्ति देने वाला गणेश जी का मंत्र, बुधवार को पढ़ने से होगा लाभ – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=paphXcDrvoM बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा का...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img