Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

घर में पीतल का कछुआ क्यों रखना चाहिए? वास्तु शास्त्र में क्या है इसका महत्व, जानें किस जगह रखना होगा शुभ


Tortoise Vastu Benefit: आपने ज्यादातर लोगों को देखा कि पीतल का कछुआ लाकर मंदिर में रखते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा करने के पीछे की वजह क्या हो सकती है. शास्त्रों के अनुसार, कछुआ भगवान विष्णु का अवतार है. माना जाता है कि घर में इस घातु का कछुआ होने से मां लक्ष्मी जी वास करती हैं. हालांकि, इसका अधिक शुभ लाभ लेने के लिए जरूरी है कि दिशा और जगह का ध्यान रखें. इसके कई और वास्तु लाभ के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं तीर्थ नगरी सोरों (कासगंज) के ज्योतिष एवं वास्तु विशेष डॉ. गौरव कुमार दीक्षित-

घर में पीतल का कछुआ रखने के फायदे

घर में आएगी खुशहाली: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, घर में पीतल का कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में खुशहाली आती है और घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. यह निगेटिविटी को दूर कर घर में सौभाग्य का कारक बनता है. हालांकि, इसका लाभ तभी मिलेगा जब कछुए को नियम पूर्वक रखें.

पढ़ाई में एकाग्रता लाए: घर में पीतल का कछुआ रखने से बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है. इससे पढ़ाई पर फोकस बढ़ेगा और करियर में भी सफलता मिलती है. इसके अलावा, नजरदोष से भी बचाव हो सकता है. ध्यान रहे कि इसे स्टडी टेबल पर रखें.

धन लक्ष्मी होंगी आकर्षित: यदि आप नया बिजनेस या नौकरी में शुरू कर रहे हैं तो दुकान या कार्यस्थल पर कछुआ रखें. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन लक्ष्मी आकर्षित होती है. साथ ही धन में लंबे समयय तक स्थिरता बनी रहती है.

इस दिशा में रखें कछुआ: पीतल का कछुआ घर में रखने से कवच की तरह काम करता है. इससे घर सुरक्षित और समृद्ध बनता है. ध्यान रहे कि, पीतल, सोना, चांदी आदि के कछुए को घर में हमेशा उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा में रखें. वहीं, क्रिस्टल का कछुआ को ईशान कोण में रखें.

कछुआ रखने का तरीका: कछुआ को हमेशा पानी के बर्तन में रखें, ताकि उसका पैर पानी में हो और उसका पानी हमेशा बदलते रहें. कछुआ को उस स्थान पर ज्यादा रखें, जहां आप समय सबसे ज्यादा बिताते हैं. कछुए को मुख्य दरवाजे के पास घर के अंदर मुंह किए हुए अवस्था में रखें. घर में मंदिर है, तो मंदिर की और मुंह करके रखें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/vastu-tips-what-happens-to-keep-brass-turtle-at-home-know-5-benefits-of-keeping-pital-ka-kachua-in-hindi-as-per-astrologer-8774907.html

Hot this week

Topics

Why Krishna forgave Shishupal 100 crimes। कृष्ण और शिशुपाल कहानी

Mahabharat Facts: महाभारत सिर्फ एक युद्ध की कहानी...

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img