Corn And Cheese Stuffed Paratha Recipe: सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट में अगर गर्मागर्म पराठा मिल जाए तो बात ही क्या है, लेकिन अगर आप एक ही पराठा खाकर बोर हो चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो कभी कॉर्न और चीज़ का पराठा (Corn And Cheese Stuffed Paratha) घर पर बनाएं. यह स्वादिष्ट और पौष्टिक पराठा न सिर्फ बच्चों को बल्कि बड़ों को भी बेहद पसंद आता है. इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और इसका अनोखा स्वाद हर किसी का दिल जीत लेता है. शेफ भी इस रेसिपी की जमकर तारीफ करते हैं. जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका.
सामग्री-
स्वीटकॉर्न: 1 कप
चीज़: 1 कप
धनिया पत्ता: 2 चम्मच (कटा हुआ)
पावभाजी मसाला: 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर: 1 चम्मच
नमक: स्वादानुसार
आमचूर पाउडर: 1 चम्मच
आटा: 2 कप
पानी: 1 कप
घी: सेकने के लिए
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-corn-and-cheese-stuffed-paratha-at-home-in-easy-way-for-breakfast-follow-these-steps-for-recipe-8772457.html







