Monday, September 22, 2025
30 C
Surat

Health Tips : बदलते मौसम में गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना पड़ जाएंगे बीमार, जानें डॉक्टर की सलाह


श्रीनगर गढ़वाल. बरसात के बाद मौसम में धीरे-धीरे ठंडक बढ़ने लगी है, जिससे गर्भवती महिलाओं के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है. बदलते मौसम में वायरल संक्रमण और सर्दी-जुकाम का खतरा बढ़ जाता है, जो गर्भ में पल रहे शिशु और मां दोनों के स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक हो सकता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है. स्वस्थ खानपान और गर्म कपड़ों का उपयोग इस मौसम में महत्वपूर्ण है. इसके अलावा, त्योहारों का सीजन भी नजदीक है, जिससे महिलाओं को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.

संयुक्त उपजिला चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मारिशा पंवार ने Bharat.one को बताया कि वर्तमान समय में मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं, ऐसे में गर्भवती महिलाओं और उनके गर्भ में पल रहे शिशु को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है.

गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

इस समय घरों में लोगों को सर्दी-जुकाम की समस्या अधिक हो रही है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को ऐसे लोगों से दूरी बनानी चाहिए. क्योंकि गर्भवती महिलाएं इस समय बीमारी से जल्दी प्रभावित हो सकती हैं. हालांकि, अब तक सर्दी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है, जिसके कारण लोग अभी भी ठंडी चीजों का अधिक सेवन कर रहे हैं. लेकिन अभी भूल कर भी ठंडी चीजों का सेवन नही करना चाहिये.

20 मिनट की वॉक स्वस्थ रहेगा मां और

शिशु गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. ऐसे में, इस समय सुबह और शाम कम से कम 20 मिनट की वॉक करना जरूरी होता है, जिससे मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य ठीक रहता है. यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती है, तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें और बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवा न लें.

त्योहारी सीजन में भूलकर भी न करें ये गलती

डॉ. मारिशा पंवार बताती हैं कि आजकल त्योहारी सीजन आने वाला है, जिसमें लोग मिठाइयों और तली-भुनी चीजों का अधिक सेवन करते हैं. लेकिन, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए यह बिल्कुल ठीक नहीं है. साथ ही, दीपावली के समय पटाखों से निकलने वाला धुआं भी गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद हानिकारक होता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-pregnant-women-should-keep-these-things-in-mind-during-the-changing-season-local18-8776280.html

Hot this week

Which Vitamin Deficiency Causes Dark Skin: स्किन के लिए विटामिन B12 और D की कमी के असर और समाधान.

Last Updated:September 22, 2025, 15:53 ISTहेल्थलाइन रिपोर्ट के...

shardiya navratri 9 days and 9 powers of maa durga Know significance of each day of Navratri | नवरात्रि के 9 दिन और 9...

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरआत हो चुकी है...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img