Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

Dhanteras 2024 Date Time Shubh Muhurat for Shopping sa


देवघर: कुछ दिनों में दीपावली का त्योहार पूरे देश भर में मनाया जाएगा, लेकिन उससे पहले धनतेरस मनाया जाता है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन ही भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन में अमृत कलश लेकर निकले थे. इस दिन भगवान धन्वंतरि माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा आराधना की जाती है. ऐसा करने से जातक को आरोग्य प्राप्ति होती है और ऊर्जावान महसूस करता है. इसके साथ ही धन की बढ़ोतरी होती है. वही, धनतेरस के दिन खरीदारी करना सबसे शुभ माना जाता है, लेकिन खरीदारी शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए धनतेरस के दिन क्या है खरीदारी के शुभ मुहूर्त जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से…

क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one से बातचीत करते हुए कहा कि हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा. इस साल 29 अक्टूबर धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन कुछ ना कुछ खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है और धन में 13 गुणा की बढ़ोतरी होती है, लेकिन खरीददारी शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए.

Diwali 2024: दिवाली से पहले घर पर भूलकर भी न लाएं ये चीजें, बढ़ सकती है नेगेटिविटी; साल भर रहेगी पैसों की समस्या

खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल बताते हैं कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन तीन शुभ मुहूर्त है. जिसमे जातक सोना,चांदी,आभूषण बर्तन,जमीन जायदाद इत्यादि की खरीदारी कर सकते हैं.

-पहला शुभ मुहूर्त सुबह 07बजकर 50मिनट से लेकर 10.बजे तक. यह समय वृश्चिक लग्न का रहने वाला है जो स्थिर और बेहद शुभ माना जाता है.

-दूसरा शुभ मुहूर्त कुंभ लग्न करने वाला है यह भी बेहद स्थिर और शुभ माना जाता है यह दोपहर 02 बजे से लेकर दोपहर के 03 बजकर 30 मिनट तक रहने वाला है.

-तीसरा शुभ मुहूर्त प्रदोष काल का शुभ मुहूर्त रहता है जो संध्या 6 बजकर 36 मिनट से लेकर रात्रि 08 बजकर 32 मिनट तक रहने वाला है. तीनों में यह मुहूर्त सबसे उत्तम और शुभ रहता है. शुभ मुहूर्त में खरीददारी करना है बेहद शुभकारी माना जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

सिंघाड़े के आटे और कुट्टू के आटे में अंतर व्रत के लिए फायदे.

Food, व्रत के दिनों में सिंघाड़े के आटे...

Topics

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img