01

इस मामले पर दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने Local18 को बताया कि करवा चौथ का वास्तविक नाम कड़क चतुर्थी है. उन्होंने बताया कि इस साल करवा चौथ पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जिनमें चंद्रमा उच्चस्थ है, पूर्ण चंद्र है, चंद्रमा अपने उच्च राशि में है, सूर्य और बुध का तुला राशि में होने से बुधादित्य योग बन रहा है, वृहस्पति और चंद्र युक्त होने से गजकेसरी योग बन रहा है और राज्यों कारक योग भी बन रहा है.