Saturday, November 15, 2025
22 C
Surat

Famous Pizza Corner: यूपी में यहां मिलते हैं 12 तरह के पिज्जा, कीमत मात्र 80 रुपये, लाजवाब स्वाद के लिए लगती है लाइन  


Firozabad Famous Pizza: फिरोजाबाद की सबसे मशहूर शास्त्री मार्केट में मिलने वाले पिज्जा का स्वाद बेस्ट माना जाता है. यहां कई तरह के पिज्जा तैयार किए जाते हैं, जिन्हें खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस दुकान पर दोपहर से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. यहां मिलने वाले पिज्जा की कीमत 80 रुपये से शुरू होती है और छोटे से बड़े साइज में पिज्जा उपलब्ध होते हैं.

फिरोजाबाद का फेमस पिज्जा  
फिरोजाबाद के फेमस शास्त्री मार्केट में “गुप्ता पिज्जा कार्नर” के नाम से मशहूर ठेला लगाने वाले हरिशचंद्र गुप्ता ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि वो कई सालों से यहां पिज्जा का ठेला लगा रहे हैं. उनके पास 12 तरह के पिज्जा तैयार किए जाते हैं. सबसे छोटे पिज्जा में “स्वीट कॉर्न पिज्जा” और “वेजीड डेलाइट पिज्जा” शामिल है.

इसके अलावा फार्म हाउस पिज्जा, शाही नजराना पिज्जा, एवरीथिंग ऑन इट पिज्जा, स्पाइसी फायर पिज्जा, कंट्री फीस्ट पिज्जा, पनीर पिज्जा, फिरोजाबादी पिज्जा और तंदूरी पिज्जा भी ग्राहकों की पसंदीदा डिश हैं. इन पिज्जाओं को विभिन्न प्रकार के शुद्ध मसालों और ताजा सामग्री से तैयार किया जाता है. तंदूरी और सुपर पिज्जा की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. शाम होते ही इस मार्केट में भीड़ जमा हो जाती है.

मात्र 80 रुपये से शुरू
अगर आप फिरोजाबाद आ रहे हैं, तो शास्त्री मार्केट में मिलने वाले इस पिज्जा को जरूर टेस्ट करें. गुप्ता जी के ठेले पर 80 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के पिज्जा मिलते हैं. छोटे पिज्जा की कीमत 80 रुपये से शुरू होती है, जबकि सबसे महंगा सुपर पिज्जा तंदूरी पिज्जा है, जिसकी कीमत 250 रुपये है. यहां न केवल फिरोजाबाद के लोग, बल्कि आसपास के शहरों से भी लोग इस पिज्जा का स्वाद लेने आते हैं.

इसे भी पढ़ें – Famous Samosa: मात्र 15 रुपये का समोसा, बूंदी के रायते के साथ करते हैं सर्व, लाजवाब स्वाद है दूर-दूर तक फेमस

पार्टी करने के लिए फेमस
कोई भी पार्टी हो या कोई खास फंक्शन, फिरोजाबाद के लोग इसी दुकान से पिज्जा खरीदते हैं.  कम बजट में बेस्ट जायका लेने के लिए यह दुकान बेस्ट है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-firozabad-famous-gupta-pizza-corner-starting-price-rs-80-local18-8779863.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img