Friday, September 26, 2025
25.5 C
Surat

Varanasi News: बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव, सुगम दर्शन का टिकट हुआ 250 रुपए, जानें वजह


वाराणसी: नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के धाम में व्यवस्थाओं में दो बड़ा बदलाव किया गया है. यह बदलाव सुगम दर्शन और मंदिर में शुरू हुए नए प्रसाद व्यवस्था से जुड़ा है. इस बदलाव के बाद अब भक्तों को सुगम दर्शन के लिए 300 के बजाए 250 रुपए का टिकट लेना होगा. वहीं, बात तंदुल प्रसाद की करें, तो फिलहाल इस प्रसाद की 200 ग्राम के पैकेट ही अमूल काउंटर से भक्तों को मिल पाएंगे.

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि पहले 300 रुपए में सुगम दर्शन के टिकट दिए जाते थे, जिसमें दर्शन शुल्क 250 और 50 रुपए का महाप्रसाद की अनिवार्यता थी, लेकिन अब नए व्यवस्था में प्रसाद की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है, जिसके कारण सुगम दर्शन के लिए भक्तों को अब सिर्फ 250 रुपए प्रति व्यक्ति ही देना होगा.

सिर्फ 200 ग्राम का पैकेट उलपब्ध
वहीं, मंदिर में तंदुल प्रसाद की नई व्यवस्था में भी थोड़ा बदलाव हुआ है. अब यह प्रसाद अमूल के काउंटर से ही भक्तों को लेना होगा.फिलहाल बनास डेयरी की तरफ से 200 ग्राम के तंदुल प्रसाद का डिब्बा बनाया गया है. जिसकी कीमत 120 रुपए है. बता दें कि पहले जो महाप्रसाद मंदिर में उपलब्ध था, उसके 100 ग्राम के छोटे डिब्बे के पैकिंग में भी उपलब्ध था.

इन चीजों से तैयार हो रहा तंदुल प्रसाद
यह नया प्रसाद नए फॉर्मूले पर तैयार हो रहा है. जिसको तैयार करने की जिम्मेदारी बनास डेयरी को दी गई है. इसका उद्घाटन दशहरे के दिन हुआ था. बता दें कि इस प्रसाद को बाबा विश्वनाथ पर अर्पित बेलपत्र चावल के आटे, ड्राईफ्रूट्स और शुद्ध घी से तैयार किया जा रहा है. इसे तैयार करते समय पूरी शुद्धता का भी ख्याल रखा जा रहा है. खास बात यह भी है कि इसे बनाने में सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म से जुड़े लोगों को ही लगाया गया है, जो नियमित स्नान के बाद इस काम को शुरू करते है.

Hot this week

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...

Topics

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...

Darbhanga 27 September 2025 Grah Yog revealed for Vrishchik Rashi

Last Updated:September 27, 2025, 00:06 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img