Old Delhi Famous Restaurant: देश की राजधानी दिल्ली सिर्फ खान-पान ही नहीं, बल्कि घूमने-फिरने के मामले में भी अव्वल मानी जाती है. पुरानी दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं, जो पॉलिटिशियन और सेलिब्रिटीज के लिए हब मानी जाती हैं. ऐसा ही एक बाजार है, जहां आए दिन किसी न किसी दुकान पर कोई न कोई बड़ा पॉलिटिशियन या सेलिब्रिटी नजर आ जाता है।
दरअसल, यह बाजार पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद गेट नंबर 1 के सामने स्थित मटिया महल बाजार है. यह बाजार अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए मशहूर है. इसी वजह से यहां बड़ी संख्या में सेलिब्रिटीज और पॉलिटिशियन आते रहते हैं. आइए जानते हैं इस बाजार की कुछ प्रमुख दुकानों और उन हस्तियों के बारे में जो यहां आ चुकी हैं.
अल जवाहर रेस्टोरेंट
इस बाजार में प्रवेश करते ही सबसे पहला रेस्टोरेंट जो दिखता है, वह है अल जवाहर रेस्टोरेंट. इसे 1947 से संचालित किया जा रहा है और इसका उद्घाटन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था. तभी से यह रेस्टोरेंट उन्हीं के नाम से चल रहा है. यहां आए दिन कई बड़ी हस्तियां स्पॉट की जाती हैं. राहुल गांधी, बी प्राक, लकी अली, सोनू निगम, राजकुमार संतोषी, हनी सिंह, साजिद-वाजिद जैसी कई नामचीन हस्तियां इस रेस्टोरेंट का दौरा कर चुकी हैं.
कुरेशी कबाब कॉर्नर
यह दुकान लगभग 70 साल पुरानी है और यहां विभिन्न प्रकार के कबाब जैसे बड़े का कबाब, मटन कबाब और चिकन कबाब मिलते हैं. न केवल दिल्ली से बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोग और सेलिब्रिटी यहां कबाब का आनंद लेने आते हैं.
इसे भी पढ़ें: साल में सिर्फ 1 महीने मिलती है यह खास मिठाई, शुद्ध घी से होती है तैयार, स्वाद में लाजवाब
असलम चिकन
इस दुकान के मालिक अरबाज ने इसे 2001 में शुरू किया था. इनके यहां के चिकन का स्वाद लेने के लिए कई मशहूर हस्तियां आ चुकी हैं, जिनमें राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, इंडियन क्रिकेटर खलील अहमद, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और अजरुद्दीन जैसे नाम शामिल हैं.
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 14:26 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-old-delhi-famous-non-veg-al-jawahar-restaurant-qureshi-kabab-corner-video-local18-8781673.html