Wednesday, October 1, 2025
25.1 C
Surat

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या दीपोत्सव में 500 ड्रोन शो कराएगी योगी सरकार, आसमान में दिखेगा पुष्पक विमान और राम दरबार


अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में भक्ति, अध्यात्म, आधुनिकता और संकल्प की शक्ति को सार्थक करने में प्रदेश की योगी सरकार जुटी है. अयोध्या में 8वां दीपोत्वस उत्सव बेहद भव्य करने जा रही है. सीएम योगी के विजन अनुसार अयोध्या के आकाश में रंग बिरंगी रोशनी युक्त पहली बार 500 ड्रोन के जरिए एरियल ड्रोन शो का भी आयोजन देखने को मिलेगा.

अयोध्या में एरियल ड्रोन शो का भव्य आयोजन
इसके जरिए 15 मिनट तक सरयू घाट और राम की पैड़ी पर एरियल ड्रोन शो का आयोजन होगा. इतना ही नहीं इस ड्रोन शो में प्रभु श्री राम लक्ष्मण हनुमान जी वीर मुद्रा में दर्शन देंगे, जो राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.इसके अलावा रावण वध पुष्पक विमान राम दरबार वाल्मीकि तुलसीदास अथवा राम मंदिर को भी अयोध्या के आकाश में ड्रोन शो के जरिए दर्शाया जाएगा. दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

दीपोत्सव का बनेगा विश्व रिकार्ड
इस बार के दीपोत्सव में 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. प्रभु राम अपने मंदिर में 500 साल बाद विराजमान हुए हैं, तो प्रभु राम के विराजमान होने के बाद या पहले दीपोत्सव बेहद खास होगा. जिस भव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है.

दीपोत्सव में लगेंगे 500 ड्रोन कैमरे
इतना ही नहीं खास बात यह है कि इस बार आकाश में राम भक्त को प्रभु राम, हनुमान, बाल्मिक और तुलसीदास के भी दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा. इसके लिए 500 ड्रोन अयोध्या दीपोत्सव में लगाए जाएंगे. जिसका रिहर्सल भी 29 अक्टूबर को किया जाएगा. 30 अक्टूबर को यह ड्रोन शो राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 13:33 IST

Hot this week

Topics

Dussehra Festival Varanasi। दशहरा वाराणसी

Dussehra Festival Varanasi: दशहरा का त्योहार हर साल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img