Thursday, October 2, 2025
26 C
Surat

दिवाली की साफ सफाई के बाद घर पर लगाएं ये पौधा, चुंबक की तरह खिंचा आएगा पैसा, कभी नहीं होगी धन की कमी


बागेश्वर: रबर प्लांट (Benefits of Rubber Plant) वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व रखने वाला एक पौधा है, जिसे घर में सुख-समृद्धि, धन और सफलता के लिए शुभ माना जाता है. इसे घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने से वित्तीय विकास और धन वृद्धि में सहायता मिलती है. इसके गोल पत्ते सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और इसे अकेले ही लगाना चाहिए, ताकि इसकी ऊर्जा प्रभावित न हो. इसके अलावा, यह पौधा हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है, जिससे घर का वातावरण शुद्ध और ताज़गी भरा रहता है.

रबर प्लांट क्या है?
रबर प्लांट को फिस्कस इलास्टिका के नाम से भी जाना जाता है. इसकी चमकदार अंडाकार पत्तियों की वजह से यह एक सजावटी और आकर्षक पौधा है. इसे कमरे में रखने से उष्णकटिबंधीय माहौल बनता है, जो मानसिक शांति और सुकून का अनुभव कराता है.

ज्योतिष आचार्य अमन रस्तोगी ने बताया कि यह पौधा धन को आकर्षित करने की क्षमता रखता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे सही दिशा में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और वित्तीय समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है.

रबर प्लांट के अन्य फायदे
हवा को करता है शुद्ध: यह पौधा हवा से फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे प्रदूषकों को अवशोषित करता है.
रखरखाव में आसानी: इसे आसानी से उगाया और देखभाल किया जा सकता है.
स्वास्थ्य गुण: एलर्जी की समस्या को कम करने में सहायक होता है.
नए पौधे बनाना सरल: इसकी कलियों से नए पौधे आसानी से उगाए जा सकते हैं.

सर्दियों में देखभाल जरूरी
रबर प्लांट को उज्ज्वल, अप्रत्यक्ष प्रकाश और गर्म, आर्द्र वातावरण पसंद है. इसे नियमित रूप से पानी और संतुलित तरल उर्वरक की आवश्यकता होती है. पतझड़ और सर्दियों में इसकी विशेष देखभाल करनी चाहिए.

जानें लगाने और देखभाल तरीका
रबर प्लांट को गमले या आंगन में आसानी से लगाया जा सकता है. इसे लगाने के लिए अच्छी मिट्टी, उर्वरक, और पानी का ध्यान रखना आवश्यक है. इसके साथ ही इसे समय-समय पर छंटाई और प्रवर्धन की जरूरत होती है, ताकि यह पौधा स्वस्थ बना रहे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...

Topics

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img