Sunday, October 5, 2025
30 C
Surat

Karwa Chauth 2024: दुर्लभ संयोग… करवा चौथ पर खुलेगी इन 3 राशि के जातकों की किस्मत, कष्ट होंगे दूर!  


अयोध्या: सनातन धर्म में हर त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. पति की लंबी दीर्घायु के लिए प्रत्येक वर्ष सनातन धर्म को मानने वाली सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत करती हैं. इस साल हिंदू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. यह व्रत सबसे कठिन व्रत में से एक माना जाता है. इस दिन महिलाएं पूरा दिन निर्जल व्रत रहती हैं और रात में चंद्रोदय के बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलती हैं.

इस दिन करवा माता और चंद्र देव की पूजा आराधना का विधान है. ज्योतिष गणना के अनुसार इस वर्ष करवा चौथ व्रत के दिन कई दुर्लभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है, जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातक पर देखने को मिलेगा. किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव रहेगा. लेकिन तीन राशि के जातक को करवा चौथ के दिन काफी फायदा मिल सकता है.

करवा चौथ का राशियों पर प्रभाव
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को है. करवा चौथ के दिन पांच शुभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है जिसमें शश, गजकेसरी योग समसप्तक योग बुध आदित्य योग तथा दूसरों जैसे राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिसका प्रभाव वृषभ कन्या और तुला राशि के जातक को ज्यादा देखने को मिलेगा .

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक के लिए करवा चौथ के दिन लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. इस दिन हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत हो सकता है. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर जलाएं इस चीज से बने दीपक, खत्म हो जाएंगे गृह क्लेश, बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा!

कन्या राशि:  कन्या राशि के जातक के लिए आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी संतान की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है. विवाह के योग बन सकते हैं. सरकारी नौकरी के भी योग बन रहे हैं. जीवन में आ रहे परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

तुला राशि: तुला राशि के जातक के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. हर काम में सफलता प्राप्त होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. व्यापार में वृद्धि होगी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद रहेगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img