Sunday, October 5, 2025
26 C
Surat

IRCTC Ticket Booking New Rule: On whose suggestion the decision to reduce advance reservation period was taken, know here भारतीय रेलवे, शादी के लिए कोच बुक, सीट बुक करना सस्‍ता या पूरा कोच, शादी के लिए कोच की बुकिंग कैसे, पूरा कोच बुक करना महंगा या सस्‍ता


नई दिल्‍ली. शादियों का सीजन आने वाला है. इसके लिए खरीदारी शुरू हो चुकी है. तमाम लोग धनतेरस का इंतजार कर रहे होंगे. खरीदारी के साथ अन्‍य बुकिंग का काम भी हो चुका होगा. बारात ले जाने के लिए बस, दूल्‍हे के गाड़ी, बैंड-बाजा सब कुछ. कई बार आपने सुना होगा कि दूर होने की वजह से बारात ट्रेन से जा रही है. लोग ट्रेन का कोच या सीट बुक कर लेते हैं. यहां पर यह सवाल भी उठता है कि अगर बारातियों की संख्‍या ज्‍यादा हो रही है तो क्‍या पूरी ट्रेन का बुक की जा सकती है? क्‍या कहता है रेलवे का नियम! जानें

लंबी दूरी की बारात में बसों से सफर करना मुश्किल होता है. लंबी सिटिंग होने की वह से यात्री परेशान होते हैं, इस वजह से लोग कोच बुक कराकर बारात ले जाते हैं. लेकिन बारातियों की संख्‍या बहुत अधिक हो रही है तो पूरी ट्रेन बुक करने का नियम रेलवे में है. इस तरह ट्रेन बुक भी होती है. तमाम आयोजनों के लिए संगठन ट्रेन बुक कराते हैं और सफर करते हैं. इसके अलावा राज्‍य सरकारें भी ट्रेन बुक कराकर बुजुर्गों को मुफ्त में यात्राएं कराती हैं. पिछले दिनों राम मंदिर दर्शन के लिए भी ट्रेनें बुक कराई गयी थीं.

शादी के लिए ट्रेन का पूरा कोच बुक करना सस्‍ता है या 72 सीटें, फर्क जानकर उड़ जाएंगे होश

कितना होगा किराया

पूरी ट्रेन का किराया कोच बुक करने की तुलना में अधिक होगा. क्‍योंकि कोच बुकिंग में यात्रियों को गंतव्‍य तक उतारकर ट्रेन आगे बढ़ जाती है. लेकिन पूरी ट्रेन बुकिंग में ट्रेन वहीं तक जाएगी, जहां तक आपने बुक किया होगा. कोच बुकिंग के किराए के अलावा इसमें आपको इंजन का किराया भी चुकाना होता है, इसका किराया अधिक होता है, इंजन के किराए में यह निर्भर करता है कि जहां तक आपने ट्रेन बुक की है, वहां तक इलेक्ट्रिक इंजन जाएगा या फिर डीजल. अगर आपने अपनी सुविधा अनुसार ट्रेन को वहीं रोककर रखा तो यह और महंगा हो सकता है.

वैष्‍णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी राहत, कटड़ा स्‍टेशन पहुंचते ही हो जाएंगे माता के दर्शन! यह होगी व्‍यवस्‍था

इस तरह होती है ट्रेन की बुकिंग

बुकिंग का रूट तय करने के बाद आपको डिवीजनल कमर्शिलय मैनेजर या फिर स्‍टेशन मैनेजर से संपर्क करना होता है. वो पूरी ट्रेन की सीटों का यात्रा शुरू करने और गंतव्‍य स्‍टेशन तक किराए के अनुसार कैलकुलेट करेंगे और आपको कास्‍ट बताएंगे. इसके बाद आपको बुकिंग आफिस से सर्कुलर जर्नी टिकट खदीदना होगा और इस तरह ट्रेन बुक की जा सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-indian-railways-can-book-entire-train-like-a-coach-for-weddings-know-here-railway-rules-say-8785708.html

Hot this week

धनिया हमार नया बाड़ी हो… पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत, पूजा के समय सुनकर मन हो जाएगा खुश

https://www.youtube.com/watch?v=Dd_KAUMoKbYधर्म chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

Topics

sharad kojagiri purnima laxmi mantra | शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के मंत्र

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img