Sunday, November 23, 2025
23 C
Surat

Astro Tips: सोने से पहले तकिये के नीचे रखें ये 5 चीजें, रातोंरात चमकने लगेगा भाग्य, हो जाएंगे मालामाल


Shining Luck Remedy: अक्सर आपने देखा होगा जब कभी बच्चे सोते सोते डर जाते हैं तो उनके तकिये के नीचे कैंची या चाकू रखा जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि कैंची और चाकू आपके पास नकारात्मक ऊर्जा को आने से रोकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिसमें तकिये का इस्तेमाल कर अपनी बंद किस्मत के दरवाजे खोल सकते है, आईए जानते हैं इन उपायो के बारे में.

1. अपने तकिए के नीचे लोहे की कोई चीज जैसे चाकू या कैंची रखकर सोने से बुरे विचार नहीं आते हैं, यह नकारात्मक ऊर्जा को आपके पास आने से रोकते हैं.

2. सफेद कपड़े में सौंफ बांधकर तकिए के नीचे रखकर सोने से यह राहु दोष दूर करने में मदद करता है, ऐसा करने से आपको बुरे सपने और मानसिक परेशानियां से छुटकारा मिलता है. इस उपाय से राहु का बुरा प्रभाव कम होता है.

3. सोते समय अपने तकिए के नीचे लहसून की कलिया रखकर सोने से आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर आपको अच्छी नींद में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2024 Upay: शारदीय नवरात्रि में कर लें ये 9 उपाय, धन-दौलत से भर जाएगी झोली, बरसेगी मां दुर्गा की कृपा!

4. आप अपने सिरहाने के सोना या चांदी का आभूषण रखकर सोएं. इससे मंगल दोष दूर होता है.

5. अगर आपकी जिंदगी में नकारात्मकता ने घर कर लिया और आपको बार-बार खराब विचार आते हैं ऐसे में भी आपको अपने तकिये के नीचे लहसून रखकर सोना चाहिए.

6. परीक्षा से डर लग रहा हो तो ऐसे में किताबों को तकिए के नीचे पास में रखकर सोएं. ऐसा करने से आपको सफलता मिलेगी.

7. आप अपने सिरहाने के सोना या चांदी का आभूषण रखकर सोएं. इससे मंगल दोष दूर होता है.

8. अगर आपकी जिंदगी में नकारात्मकता ने घर कर लिया और आपको बार-बार खराब विचार आते हैं ऐसे में भी आपको अपने तकिये के नीचे लहसून रखकर सोना चाहिए.

9. परीक्षा से डर लग रहा हो तो ऐसे में किताबों को तकिए के नीचे पास में रखकर सोएं. ऐसा करने से आपको सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़ें : भगवान विष्णु ने किए शिव जी की पत्नि देवी सती के शरीर के खंड-खंड, तब दुनिया में स्थापित हुए 51 शक्तिपीठ, जानिए रोचक कथा

10. अगर आपका समय अच्छा नहीं चल रहा है, आपके बने-बनाए काम अक्सर ही बिगड़ जाते हैं या फिर आपको रात में डरावने सपने आते हैं तो तकिए के नीचे लोहे की गोलियां रखकर सोएं. लोहे की गोलियां ना मिलें तो आप इसकी जगह लोहे की कोई अन्य चीज जैसे लोह की चाबी या कोई छोटी कैंची भी रख सकते हैं. माना जाता है कि इससे राहु, केतु का बुरा प्रभाव दूर होता है और जीवन में शांति आती है.

11. वास्तु में मूंग की दाल का भी खास उपाय बताया गया है. इसके अनुसार, मंगलवार की रात में मूंग दाल को किसी हरे रंग के कपड़े में बांधकर तकिये के नीचे रखकर सो जाएं. सुबह उठकर इसे किसी कुंवारी कन्या को दान कर दें या फिर मंदिर में जाकर इसे दुर्गा माता के चरणों में रख आएं. माना जाता है कि ऐसा करने से बुध का अशुभ प्रभाव दूर होता है और करियर में तरक्की मिलती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-anyone-can-do-these-remedies-while-sleeping-at-night-luck-will-shine-overnight-kismat-chamkane-ke-upay-8745934.html

Hot this week

Topics

इस स्थिति में अपने प्रियतम का भी कर देना चाहिए त्याग, प्रेमानंद महाराज ने बताया अकेले रहने के फायदे

https://www.youtube.com/watch?v=XR5Sm_5x4GU  श्री प्रेमानंद जी महाराज अपने गहन आत्मिक अनुभव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img